Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

(274 kb )
भारतीय रिज़र्व बैंक ने चार एनबीएफ़सी का पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया

19 जुलाई 2021

भारतीय रिज़र्व बैंक ने चार एनबीएफ़सी का पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स साइकोट्रॉपिक्स लीजिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 17, सेक्टर-20ए, फरीदाबाद, हरियाणा- 121001 बी-14.00623 01 अप्रैल 1998 05 अप्रैल 2021
2 मेसर्स सान पोपुलर फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 13/577, पोपुलर टावर, कोन्नि, वाकयार पी. ओ., पथानमथीट्टा, केरला – 689698 बी-16.00179 23 अगस्त 2017 16 अप्रैल 2021
3 मेसर्स क्लासिक लिफीन प्राइवेट लिमिटेड H.No.8-2-269/19/D/5, इंदिरा नगर, बंजारा हिल्स, हैदराबाद, तेलंगाना– 500033 09.00177 25 मई 1998 04 मई 2021
4 मेसर्स अलका मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड
(वर्तमान नाम सुरभि मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड)
17ए/ 30-31, पहली मंज़िल, करोल बाग, नई दिल्ली-110005 14.00624 01 अप्रैल 1998 24 जून 2021

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के तहत यथापरिभाषित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/560


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष