10 फरवरी 2020
खुदरा भुगतान प्रणाली के लिए एक पैन-इंडिया न्यू अंबरेला एंटिटी (एनयूई)
के प्राधिकरण के लिए मसौदा रूपरेखा
रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर जनता की टिप्पणियों के लिए ‘खुदरा भुगतान प्रणाली के लिए एक पैन-इंडिया न्यू अंबरेला एंटिटी (एनयूई) के प्राधिकरण के लिए मसौदा रूपरेखा’ प्रकाशित की ।
रिज़र्व बैंक 25 फरवरी 2020 तक सभी हितधारकों से मसौदा रूपरेखा पर टिप्पणी आमंत्रित करता है। टिप्पणियां मुख्य महाप्रबंधक, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय, 14 वीं मंजिल, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई - 400001 को प्रेषित अथवा ई-मेल द्वारा भेजी जा सकती हैं।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/1921 |