Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

3 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

20 मार्च 2019

3 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस सौंप दिया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया हैI

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1. रजत एक्सपोर्ट इम्पोर्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ए 134, अर्जन नगर, कोटला मुबारकपुर, नई दिल्ली-110 003 बी-14.01918 13 सितम्बर, 2000 05 फ़रवरी, 2019
2. जमनालाल संस प्राइवेट लिमिटेड बछराज भवन, बछराज रोड, गांधी चौक, वर्धा-442 001, महाराष्ट्र 13.00284 06 मार्च, 1998 21 फ़रवरी, 2019
3. डार्क हॉर्स पोर्टफोलियो इनवेस्ट्मेंट प्राइवेट लिमिटेड “इंडिया हाउस”, 1443, त्रिचि रोड, कोयम्बटूर-641 018 07.00151 11 मार्च, 1998 01 मार्च, 2019

अतः उपर्युक्त कंपनियां भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं करेंगी ।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2245


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष