Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

एफएसडीसी की उप-समिति की 20वीं बैठक - मुंबई

23 नवंबर 2017

एफएसडीसी की उप-समिति की 20वीं बैठक - मुंबई

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप-समिति की बैठक आज मुंबई में आयोजित की गई। भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित आर. पटेल ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उप-समिति के सदस्यः श्री इन्जेती श्रीनिवास, सचिव, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, श्री अजय त्यागी, अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), श्री हेमंत जी. कॉन्ट्रैक्टर, अध्यक्ष, पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए), डॉ. एम.एस. साहू, अध्यक्ष, भारतीय शोध अक्षमता और दिवालिया बोर्ड (आईबीबीआई), भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर श्री एन.एस. विश्वनाथन, डॉ. विरल वी. आचार्य और श्री बी.पी. कानुनगो, डॉ. सी.एस. मोहपात्रा, सचिव, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद तथा डॉ. दीपक मोहंती, कार्यपालक निदेशक, रिज़र्व बैंक उपस्थित रहे।

उप-समिति ने वैश्विक और घरेलू मोर्चों पर प्रमुख गतिविधियों की समीक्षा की जो देश की वित्तीय स्थिरता को प्रभावित करती हैं। उप-समिति ने राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण केंद्र (एनसीएफई) की स्थापना, आईबीबीआई द्वारा पंजीकृत सूचना उपयोगिताओं के परिचालन, विनियामकों के बीच आंकड़ों को साझा करने तथा विधिक संस्था पहचानकर्ता (एलईआई) के कार्यान्वयन की स्थिति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त, उप-समिति ने इसके विभिन्न तकनीकी समूहों की गतिविधियों और विभिन्न राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में राज्य स्तरीय समन्वय समितियों (एसएलसीसी) के कार्यसंचालन की समीक्षा की। फिनटेक तथा डिजिटल नवोन्मेष पर बनी समिति की सिफारिशों, शैडो बैंकिंग कार्यान्वयन समूह तथा प्रबंधाधिकारी (स्टिवार्डशिप) कोड पर भी चर्चा की गई।

जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/1423


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष