Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

सुनो आरबीआई क्या कहता हैः भारतीय रिज़र्व बैंक की सार्वजनिक जागरूकता पहल

9 नवंबर 2017

सुनो आरबीआई क्या कहता हैः भारतीय रिज़र्व बैंक की सार्वजनिक जागरूकता पहल

भारतीय रिज़र्व बैंक - भारत का केंद्रीय बैंक - आम जनता को विभिन्न बैंकिंग विनियमों और उनके पास उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए जल्दी ही एसएमएस के माध्यम से एक सार्वजनिक जागरूकता अभियान शुरू करेगा।

शुरू में, रिज़र्व बैंक संदेश भेजेगा जिसमें लोगों को ई-मेल/एसएमएस/फोन के माध्यम से प्राप्त अनचाहे और फर्जी प्रस्तावों का शिकार बनने के बारे में सावधान किया जाएगा। चेतावनी संदेश ‘RBISAY’ प्रेषक आईडी द्वारा भेजे जाएंगे।

रिज़र्व बैंक समय-समय पर जारी प्रेस प्रकाशनियों के माध्मय से आम जनता को ऐसे प्रस्तावों के बारे में सजग कर रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि रिज़र्व बैंक भी उन्हीं माध्यमों (एसएमएस और ई-मेल) का उपयोग करेगा जिसका इस्तेमाल धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है। आम जनता फर्जी फोन कॉलों/ई-मेल तथा साथ ही चिट फंडों में बुद्धिमानी के साथ और सावधानी से निवेश करने के संबंध में इंट्रैक्टिव वॉइस रिस्पोंस सिस्टम (आईवीआरएस) के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 8691960000 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। वे इस अभियान पर ई-मेल के माध्यम से अपना फीडबैक भी भेज सकते हैं।  

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/1282 


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष