आरबीआई/2018-19/84
बैंविवि.बीपी.बीसी.सं.08/21.04.098/2018-19
29 नवंबर, 2018
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को छोड़कर)
महोदय/महोदया
चलनिधि मानकों पर बासल III फ्रेमवर्क-
निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफ़आर) – अंतिम दिशानिर्देश
कृपया अंतिम निवल स्थिर निधीयन अनुपात (एनएसएफ़आर) दिशानिर्देशों पर हमारा दिनांक 17 मई 2018 का परिपत्र बैंविवि.बीपी.बीसी.सं.106/21.04.098/2017-18 देखें।
2. अब यह निर्णय लिया गया है कि एनएसएफ़आर दिशानिर्देश 01 अप्रैल 2020 से प्रभावी होंगे।
भवदीय
(सौरभ सिन्हा)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक |