आरबीआई/2016-17/274
विबापवि.एमएओजी.सं./120/01.01.001/2016-17
अप्रैल 12, 2017
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर),
अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक एवं
एकल प्राथमिक व्यापारी
प्रिय महोदय/महोदया,
भारतीय रिज़र्व बैंक की चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत आयोजित सावधि रेपो के लिए प्रतिभूति प्रतिस्थापन की सुविधा
प्रथम द्वि-मासिक मौद्रिक नीतिगत वक्तव्य, 2017-18 में की गई घोषणा के अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक की चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत आयोजित सावधि रेपो की अवधि के दौरान बाजार प्रतिभागियों को 17 अप्रैल 2017 से कोलेटरल (प्रतिभूति) के प्रतिस्थापन की अनुमति होगी।
2. बाजार प्रतिभागियों द्वारा प्रतिस्थापन के लिए प्रस्तुत प्रतिभूतियाँ समान बाजार मूल्य की होंगी और यह मूल्य भारतीय नियत आय मुद्रा बाजार और व्युत्पन्नी संघ द्वारा जारी नवीनतम प्रकाशित मूल्य के अनुसार निर्धारित होगा ।
3. यह सुविधा मुंबई में सभी कार्यदिवसों पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 09:00 बजे से शाम 05.00 बजे तक ई-कुबेर पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
4. बाजार प्रतिभागियों को किसी दिन वास्तविक तकनीकी समस्या होने पर प्रतिभूति प्रतिस्थापन संबंधी अनुरोध ई-मेल अथवा फ़ैक्स (सं. 022-22630981) द्वारा शाम 4:45 बजे से पहले भेज सकते हैं।
5. प्रतिभूति प्रतिस्थापन संबंधी एक उदाहरण परिशिष्ट में दिया गया है।
भवदीय,
(राधा श्याम रथ)
मुख्य महाप्रबंधक
परिशिष्ट
उदाहरण: चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत सावधि रेपो में प्रतिभूतियों का प्रतिस्थापन
अप्रैल 18, 2017
i. 18 अप्रैल 2017 को 14 दिनों की सावधि रेपो नीलामी में रु. 200 करोड़ की सफल बोली के लिए एक प्रतिभागी ने रु. 208 करोड़ बाजार मूल्य की (केंद्र सरकार प्रतिभूति के लिए 4% मार्जिन सहित) केंद्र सरकार प्रतिभूति 8.40% जीएस 2024 जमा की।
ii. प्रतिभूति की ब्याज सहित कीमत की गणना फिम्डा द्वारा नवीनतम, अर्थात 17 अप्रैल 2017 को प्रकाशित फ़ाइल के आधार की गई है। मान लें कि यह कीमत रु. 110 है।
iii. अतः 8.40% GS 2024 प्रतिभूति का अंकित मूल्य, जो रेपो कन्स्टीचुएंट (आरसी) खाते से घटाया गया है, (पूर्णांकित करने के बाद) रु. 189.091 करोड़ (208x100/110) होगा।
20 अप्रैल 2017
iv. 20 अप्रैल 2017 को प्रतिभागी 8.40% जीएस 2024 प्रतिभूति को नई प्रतिभूति 8.83% जीएस 2023 से प्रतिस्थापित करने का निर्णय लेता है।
v. 8.83% जीएस 2023 की ब्याज सहित कीमत की गणना सिस्टम में उपलब्ध नवीनतम फिम्डा दर अर्थात 19 अप्रैल 2017 को प्रकाशित फ़ाइल पर आधारित होगी। मान लें कि यह कीमत 115 है।
vi. 8.40% जीएस 2024 प्रतिभूति को प्रतिस्थापित करने के लिए बाजार प्रतिभागी द्वारा जितनी राशि की 8.83% जीएस 2023 प्रतिभूति अपने रेपो कन्स्टीचुएंट (आरसी) में जमा करानी होगी उसकी गणना इस प्रकार की जाएगी:
प्रतिस्थापित की जाने वाली नई प्रतिभूति का आवश्यक अंकित मूल्य =
(आहारित किए जा रहे प्रतिभूति का बाजार मूल्य, अर्थात 8.40% जीएस 2024, 17 अप्रैल 2017 की दर पर आधारित)x100/(प्रतिस्थापन के लिए प्रस्तुत प्रतिभूति का नवीनतम बाजार मूल्य, अर्थात 19 अप्रैल 2017 की दर पर आधारित) = 110*100/115=95.652
vii. अतः रु. 100 करोड़ अंकित मूल्य के 8.40% जीएस 2024 प्रतिभूति को प्रतिस्थापित करने के लिए प्रतिभागी को रु. 95.652 करोड़ अंकित मूल्य की नई 8.83% जीएस 2023 प्रतिभूति उपलब्ध करानी होगी।
राज्य सरकार प्रतिभूति
viii. यदि प्रतिस्थापन के लिए राज्य सरकार की प्रतिभूति प्रस्तुत की गई हो तो उस पर 6% मार्जिन पहले की तरह लागू रहेगा।
|