आरबीआई/2016-17/141
डीसीएम (आयो.) 1304/10.27.00/2016-17
20 नवम्बर 2016
अध्यक्ष /प्रबंध निदेशक /मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों / निजी क्षेत्र के बैंकों / विदेशी बैंकों/
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों / शहरी सहकारी बैंकों / राज्य सहकारी बैंक/जिला केंद्रीय सहकारी बैंक
महोदय
वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी – सीमाओं में संशोधन
कृपया 13 नवम्बर 2016 का हमारे परिपत्र सं डीसीएम (आयो.) 1272/10.27.00/2016-17 की पैरा 1(ii) का संदर्भ लें जिसके अनुसार पुन:अंशशोधित किए गए एटीएम से आहरण की सीमा 2000/- रुपए से बढ़ाकर 2500/- रुपए की गई है, तथा अन्य एटीएम में पुन:अंशशोधित किए जाने तक सीमा 2000/- रुपए तक रहेगी ।
2 एटीएम को पुन: अंशशोधित करने के कार्य पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और पर्याप्त प्रगति की गई है। समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि आगे के अनुदेशों तक सीमा में कोई परिवर्तन नहीं होगा । बैंक अन्य एटीएम में पुन: अंशशोधित किए जाने तक 50/- और 100/- रुपए के बैंक नोटों का वितरण जारी रखेगा ।
3 कृपया प्राप्ति सूचना दें ।
भवदीय
(एस राय)
महाप्रबंधक
|