आरबीआई/2016-17/136
डीसीएम (आयो) सं 1291/10.27.00/2016-17
16 नवम्बर 2016
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक / निजी क्षेत्र के बैंक / विदेशी बैंक /
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / शहरी सहकारी बैंक / राज्य सहकारी बैंक
महोदय,
वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : दैनिक रिपोर्ट
उक्त विषय में कृपया मुद्रा प्रबंध विभाग, केंद्रीय कार्यालय के दिनांक 08 नवंबर 2016 के परिपत्र डीसीएम(आयो) सं 1226/10.27.00/2016-17 के पैरा 4 का संदर्भ लें जिसमें बैंकों को विनिर्दिष्ट बैंक नोटों (SBN) के ब्यौरे के साथ दैनिक रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक को प्रेषित करने हेतु सूचित किया गया था । यह पाया गया है कि बैंक रिपोर्ट प्रेषित करने में विलंब कर रहे है जिसके कारण भारतीय रिजर्व बैंक में डाटा को एकत्र करने तथा उसे समेकित करने में असुविधा हो रही है ।
2. अत: बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे दैनिक रिपोर्ट अनुबंध 6ए में प्रतिदिन 23:00 बजे से पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक, मुद्रा प्रबंध विभाग, केंद्रीय कार्यालय को ई-मेल के द्वारा प्रेषित करें ।
भवदीय
(सुमन राय)
महाप्रबंधक |