भारिबैं/2015-16/233
डीजीबीए.जीएडी.सं. 1636/31.12.010/2015-16
10 नवम्बर 2015
अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी एजेंसी बैंक
महोदय/महोदया
एजेंसी कमीशन का भुगतान – वाह्य लेखापरीक्षकों द्वारा दावों का प्रमाणीकरण
कृपया 31 अक्तूबर 2012 और 7 जनवरी 2015 के हमारे परिपत्र डीजीबीए.जीएडी. सं.2528/31.12.010(सी)/2012-13 और डीजीबीए.जीएडी.सं.एच-2995/31.12.010/2014-15 का अवलोकन करें, जिसमें वाह्य लेखापरीक्षकों (सनदी लेखाकारों) के एजेंसी कमीशन दावों के प्रमाणीकरण संबंधी प्रारूप (फार्मेट) निर्धारित किया गया था। लेखापरीक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाणपत्र थोड़ा संशोधित किया गया है। क्षेत्रीय कार्यालयों और केंद्रीय लेखा अनुभाग, नागपुर को प्रस्तुत एजेंसी कमीशन संबंधी दावे के साथ अब से संलग्न संशोधित प्रारूप (फार्मेट) के अनुसार एक प्रमाणपत्र लगा होना चाहिए।
भवदीय
(अनीता कुमारी)
सहा महाप्रबंधक
संलग्नक : यथोक्त |