भारिबैंक/2011-12/512
ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 109
18 अप्रैल 2012
विदेशी मुद्रा में सभी प्राधिकृत व्यक्ति
महेदया/महोदय,
प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी ।। - अतिरिक्त कार्यकलाप करने और नॉस्ट्रो खाता खोलने के लिए अनुमति
प्राधिकृत व्यक्तियों का ध्यान उपर्युक्त विषय पर 4 अप्रैल 2012 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 104 के पैरा 3 की ओर आकृष्ट किया जाता है ।
2. नॉस्ट्रो खाते खोलने के इच्छुक प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-।। कंपनियां (एंटिटीज) नॉस्ट्रो खाते खोलने तथा उसके परिचालन के लिए एक बारगी अनुमोदन के लिए रिज़र्व बैंक से संपर्क कर सकते हैं ।
3. 4 अप्रैल 2012 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 104 के परिपत्र में निहित सभी अन्य अनुदेश यथावत बने रहेंगे ।
4.प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी I बैंक इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित घटकों और ग्राहकों को अवगत कराने का कष्ट करें।
5. इस परिपत्र में निहित निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा), 1999 की धारा 10(4) और 11(1) के अंतर्गत और किसी अन्य विधि के अधीन वांछित किसी अन्य अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना जारी किए गए हैं।
भवदीय,
(रुद्र नारायण कर)
मुख्य महाप्रबंधक
|