भारिबैंक/2011-12/372
ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 71
30 जनवरी 2012
विदेशी मुद्रा का व्यापार करने के लिए सभी प्राधिकृत व्यक्ति
महोदया/महोदय,
मुद्रा परिवर्तन कार्यकलाप नियंत्रक अनुदेशों का ज्ञापन
प्राधिकृत व्यक्तियों का ध्यान 9 मार्च 2009 के ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 57[ ए.पी.(एफएल सिरीज़)परिपत्र सं. 04 ] के द्वारा जारी मुद्रा परिवर्तन कार्यकलाप नियंत्रक अनुदेशों के ज्ञापन के संलग्नक । के भाग 'ए' के पैराग्राफ 2 तथा पैराग्राफ 2 (iii) (i) के तहत दी गयी प्रस्तावना की ओर आकर्षित किया जाता है।
2. प्राधिकृत व्यक्तियों को अपनी शाखाओं के लिए स्थान का चयन करते समय अधिक लचीलापन उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में अपनाए गये उपायों के मद्देनजर, अब यह निर्णय लिया गया है कि संपूर्ण मुद्रा परिवर्तकों (एफएफएमसी) से एतदर्थ नए लाइसेंस जारी करने के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार करते समय आउटरीच में वृध्दि तथा सुविधायुक्त स्थान होने संबंधी पूर्व मानदण्ड को हटा लिया जाए ।
3. 9 मार्च 2009 के ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 57 [ ए.पी.(एफएल सिरीज़) परिपत्र सं. 04 ] में निहित सभी अन्य अनुदेश यथावत बने रहेंगे ।
4. प्राधिकृत व्यक्ति इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित घटकों/ग्राहकों को अवगत करायें । 5. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10 (4) और 11 (1) के अंतर्गत और किसी अन्य विधि के अंतर्गत अपेक्षित किसी अनुमत/अनुमोदन पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना जारी किये गये हैं ।
भवदीया,
(मीना हेमचंद्र)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
|