अधिसूचनाएं

वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : रिपोर्टिंग तथा मॉनिटरिंग

आरबीआई/2016-17/125
डीसीएम (आयो) सं 1264/10.27.00/2016-17

11 नवम्बर 2016

अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक / निजी क्षेत्र के बैंक / विदेशी बैंक /
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / शहरी सहकारी बैंक / सहकारी बैंक

महोदय,

वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : रिपोर्टिंग तथा मॉनिटरिंग

वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी विषय पर कृपया हमारे दिनांक 8 नवंबर 2016 के परिपत्र डीसीएम (आयो) सं 1226/10.27.00/ 2016-17 के पैरा 4 (रिपोर्टिंग प्रक्रिया) का संदर्भ लें जिसके अनुसार बैंकों को एसबीएन नोटों के विनिमय की दैनिक स्थिति की रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक को प्रेषित करनी है । इस संबंध में, बैंकों को सूचित किया जाता है कि रिपोर्ट में नकदी विनिमय के साथ साथ खाते में जमा किए जाने वाली नकदी के आंकड़े भी शामिल होने चाहिए । बैंकों को जाली नोट की पहचान की घटना की भी दैनिक आधार पर रिपोर्ट करने की आवश्यकता है । तदनुसार, अनुबंध 6 तथा अनुबंध 6ए को संशोधित किया गया है, जो संलग्न है । 6ए की समेकित रिपोर्ट कार्यसमाप्ति के अगले दिन ई-मेल द्वारा प्रेषित करें ।

2. आगे, उक्त उल्लिखित परिपत्र 2016 के पैरा 8 के संदर्भ में, बैंकों को सूचित किया जाता है कि नोडल अधिकारी/यों का संपर्क विवरण 11 नवंबर, 2016 को कार्यसमाप्ति पर नीचे दिए गए प्रारूप में ई-मेल के माध्यम से प्रेषित करें :

बैंक का नाम नोडल अधिकारी का नाम टेलीफोन नंबर फैक्स नंबर मोबाईल नंबर ई-मेल आईडी
           

(एक्सल फार्मेट में प्रस्तुत किया जाए)

भवदीय

(पी.विजय कुमार)
मुख्य महाप्रबंधक


अनुबंध – 6

नियंत्रक कार्यालयों को 500/- तथा 1000/- मूल्यवर्ग के एसबीएन की दैनिक रिपोर्टिंग के लिए प्रारूप

बैंक का नाम : .........................................................................................

शाखा का नाम : ............................................. आईएफएससी कोड : ...............................

शाखा में दिनांक .................. को निम्नानुसार एसबीएन स्वीकार किए गए :

विवरण 500/- (संख्या) 1000/- (संख्या) कुल मूल्य (रूपये में)
नकद में विनिमय      
खाते में नकद जमा      
कुल      
पहचान किए गए जाली नोट      

शाखा प्रभारी का नाम तथा पदनाम : .....................................................................

शाखा प्रभारी के हस्ताक्षर : .............................................

दिनांक : ........................ स्थान : ...........................


अनुबंध – 6ए

डीसीएम, आरबीआई, केंद्रीय कार्यालय को 500/- तथा 1000/- मूल्यवर्ग के एसबीएन की दैनिक रिपोर्टिंग के लिए प्रारूप

बैंक का नाम : .........................................................................................

लेन देन : .............................................

प्राप्त एसबीएन का विवरण :

विवरण 500/- (संख्या) 1000/- (संख्या) कुल मूल्य (रूपये में)
नकद में विनिमय      
खाते में नकद जमा      
कुल      
पहचान किए गए जाली नोट      

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष