Click here to Visit the RBI’s new website

सरकार का बैंक और ऋण प्रबंधक

सरकार के बैंकिंग लेनदेनों का प्रबंध करना रिज़र्व बैंक की प्रमुख भूमिका है। सरकार को व्‍यक्ति, कारोबार और बैंकों की भांति अपने वित्‍तीय लेनदेनों, जिसके अंतर्गत जनता से संसाधनों का जुटाया जाना भी शामिल है, को दक्षतापूर्वक और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए एक बैंकर की आवश्‍यकता पड़ती है।

प्रेस प्रकाशनी


(355 kb )
राज्य सरकार प्रतिभूतियों की नीलामी का पूर्ण परिणाम

8 अप्रैल 2024

राज्य सरकार प्रतिभूतियों की नीलामी का पूर्ण परिणाम

8 अप्रैल 2024 को आयोजित राज्‍य सरकार प्रतिभूतियों की नीलामी का परिणाम निम्नानुसार है:

(राशि करोड़ में)
  असम 2034 महाराष्ट्र 2041 महाराष्ट्र 2042 तेलंगाना 2051
अधिसूचित राशि 1000 2000 2000 1000
अवधि 10 17 18 27
प्राप्‍त प्रतिस्‍पर्धी बोलियां        
(i) संख्या 77 88 85 31
(ii) राशि 2080.5 8255 8260 4015
कट-ऑफ प्रतिफल (प्रतिशत) 7.50 7.45 7.44 7.44
स्‍वीकृत प्रतिस्‍पर्धी बोलियां        
(i) संख्या 38 4 1 1
(ii) राशि 962.561 1999.687 1997.533 999.895
प्रतिस्‍पर्धी बोलियों का आंशिक आबंटन प्रतिशत        
(i) प्रतिशत 60.94 94.99 99.88 99.99
(ii) संख्या (12 बोलियां) (2 बोलियां) (1 बोली) (1 बोली)
प्राप्‍त गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियां        
(i) संख्या 7 2 3 2
(ii) राशि 37.439 0.313 2.467 0.105
गैर-प्रतिस्‍पर्धी मूल्य () 100.11 100.00 100.00 100.00
स्‍वीकृत गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियां        
(i) संख्या 7 2 3 2
(ii) राशि 37.439 0.313 2.467 0.105
गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियों के लिए आंशिक आबंटन प्रतिशत        
(i) प्रतिशत - - - -
(ii) संख्या - - - -
भारित औसत प्रतिफल (प्रतिशत) 7.4845 7.4500 7.4400 7.4400
कुल आबंटन राशि 1000 2000 2000 1000

  तेलंगाना 2053 कुल
अधिसूचित राशि 500 6500
अवधि 29  
प्राप्‍त प्रतिस्‍पर्धी बोलियां    
(i) संख्या 21 302
(ii) राशि 2355 24965.5
कट-ऑफ प्रतिफल (प्रतिशत) 7.44  
स्‍वीकृत प्रतिस्‍पर्धी बोलियां    
(i) संख्या 1 45
(ii) राशि 499.317 6458.993
प्रतिस्‍पर्धी बोलियों का आंशिक आबंटन प्रतिशत    
(i) प्रतिशत 99.86  
(ii) संख्या (1 बोली)  
प्राप्‍त गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियां    
(i) संख्या 2 16
(ii) राशि 0.683 41.007
गैर-प्रतिस्‍पर्धी मूल्य () 100.00  
स्‍वीकृत गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियां    
(i) संख्या 2 16
(ii) राशि 0.683 41.007
गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियों के लिए आंशिक आबंटन प्रतिशत    
(i) प्रतिशत -  
(ii) संख्या -  
भारित औसत प्रतिफल (प्रतिशत) 7.4400  
कुल आबंटन राशि 500 6500

अजीत प्रसाद  
निदेशक (संचार)

प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/64

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष