Click here to Visit the RBI’s new website

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


(283 kb )
नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और एक आवास वित्त कंपनी द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

9 फरवरी 2024

नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और एक आवास वित्त कंपनी द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को
पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

निम्नलिखित नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया है।

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1 स्माइल (एस.एम.आई.एल.ई) माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड 8वीं मंजिल नंबर 2, साउथ टॉवर, केआरएम प्लाजा, हैरिंगटन रोड, चेटपेट, एग्मोर नुंगमबक्कम, चेन्नई, तमिलनाडु - 600031 बी-07.00537 29 मई 2015 5 जनवरी 2024
2 जेएफसी इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड 42, दिलखुसा स्ट्रीट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल 700017 एन-05.06548 6 जून 2005 8 जनवरी 2024
3 कावेरी ट्रेडफिन प्राइवेट लिमिटेड अंबिका हाउस, बत्रा कॉलोनी, गांव - भरतपुर, तहसील - बिलासपुर, रामपुर, उत्तर प्रदेश, - 244921 बी-12.00238 27 सितंबर 2000 11 जनवरी 2024
4 गिन्नी ट्रेडफिन लिमिटेड 15-79(2), सिविल लाइंस, कानपुर, उत्तर प्रदेश, 208001 12.00075 2 मार्च 1998 11 जनवरी 2024

ii) समामेलन/ विलय/ विघटन/ स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ, आदि के पश्चात एनबीएफसी के विधिक इकाई के रूप में समाप्त होने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1 जे जी ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 128, सुकांत सरानी, पीओ - भद्रकाली, हुगली, पश्चिम बंगाल -712232 बी.05.05116 19 अक्तूबर 2022 27 दिसंबर 2023
2 एस. के. फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड 67, पार्क स्ट्रीट, अप्सरा अपार्टमेंट, तल मंज़िल, पार्क स्ट्रीट पोस्ट ऑफिस के पास, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700016 बी-05.03893 6 जनवरी 2021 27 दिसंबर 2023
3 माइक्रोफर्म कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड डेवलपमेंट हाउस, तीसरी मंजिल, 24, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल 700016 एन.05.07053 3 अक्तूबर 2017 27 दिसंबर 2023
4 बोहरा & कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ए-705, 7वीं मंजिल, ए-विंग कृष्णा रीजेंसी, दत्ता मंदिर रोड, सांताक्रूज़ (ई), मुंबई, महाराष्ट्र - 400055 बी-13.02394 21 अक्तूबर 2020 11 जनवरी 2024
5 महिको ग्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 19, राज महल, 84 वीर नरीमन रोड, मुंबई, महाराष्ट्र - 400020 एन-13.01983 17 सितंबर 2018 30 जनवरी 2024

इसके अलावा, निम्नलिखित आवास वित्त कंपनी (एचएफसी) ने राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) का अभ्यर्पण किया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 की धारा 29ए के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उसका पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है।

iii) आवास वित्त संस्थान के कारोबार से बाहर निकलने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1 रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड ट्रेड वर्ल्ड, कमला मिल्स कंपाउंड, 7वीं मंजिल, बी विंग, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल (पश्चिम), डेलिसल रोड, मुंबई, महाराष्ट्र - 400013 07.0101.12 16 जुलाई 2012 25 जनवरी 2024

(योगेश दयाल)  
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1847

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष