शायद यह भूमिका हमारे कार्यकलापों का सबसे अधिक अघोषित पहलू है, फिर भी यह सबसे महत्वपूर्ण है। इसमें अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों के लिए ऋण उपलब्धता सुनिश्चित करना, देश की वित्तीय मूलभूत सुविधा के निर्माण के लिए डिज़ाइन किए गए संस्थानों की स्थापना करना, वहनीय वित्तीय सेवाओं की पहुंच में विस्तार करना और वित्तीय शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देना शामिल है।
आरबीआई/2023-24/51 विवि.सीआरई.आरईसी.सं.27/07.10.002/2023-24
25 जुलाई 2023
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक
महोदया / महोदय
मास्टर परिपत्र - अग्रिमों का प्रबंधन – शहरी सहकारी बैंक
कृपया उपर्युक्त विषय पर 8 अप्रैल 2022 का हमारा मास्टर परिपत्र विवि.सीआरई.आरईसी.सं.17/13.05.000/2022-23 देखें। संलग्न मास्टर परिपत्र में इस विषय पर अभी तक जारी सभी अनुदेशों / दिशानिर्देशों को समेकित एवं अद्यतन किया गया है।
भवदीय
(मनोरंजन मिश्र) मुख्य महाप्रबंधक
संलग्नक: यथोक्त