आरबीआई/2022-23/40
डीसीएम (प्रशा.) सं.S172/19.01.010/2022-23
02 मई 2022
मुद्रा तिजोरी वाले बैंक
महोदया/महोदय,
विनियमन समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) – अंतरिम सिफारिश – परिपत्र को वापस लेना
कृपया उक्त विषय पर दिनांक 02 मई 2022 के प्रेस विज्ञप्ति का संदर्भ लें।
2. अनुलग्नक में उल्लिखित परिपत्र को आज कारोबार की समाप्ति से वापस लिया जा रहा है।
भवदीय,
(सुमन राय)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
संलग्नक: यथोक्त
अनुलग्नक
वापस लिए गए परिपत्र की सूची
| |