ई-निविदा संख्या - RBI/Dehradun/HRMD/2/23-24/ET/409
उपर्युक्त ई-निविदा की बोली-पूर्व बैठक ऑफलाइन माध्यम से 19 फरवरी 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे प्लॉट नंबर 16-17, आई टी पार्क, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून - 248013 पर स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी थी। इस बोली-पूर्व बैठक में भाग लेने के लिए कोई भी फ़र्म / कंपनी उपस्थित नहीं हुई।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक देहरादून