Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



भारतीय रिजर्व बैंक मुख्य कार्यालय भवन, जयपुर में क्रैश रेटिड एल्क्ट्रोहाइड्रौलिक बोलार्ड प्रणाली की डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, जाँच एवं चालू करने का कार्य हेतु

शुद्धिपत्र - दिनांक 05 मई 2021

शुद्धिपत्र - दिनांक 22 अप्रैल 2021

भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर के कार्यालय भवन में क्रैश रेटिड एल्क्ट्रोहाइड्रौलिक बोलार्ड प्रणाली की डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, जाँच एवं चालू करने के कार्य हेतु ई-निविदा आमंत्रित करता है। निविदा एमएसटीसी लिमिटेड (https://mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के ई-निविदा पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सभी इच्छुक कंपनियां/ ठेकेदार उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी के साथ स्वयं को पंजीकृत करें ताकि वे निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकें। ई-निविदा की अनुसूची नीचे दी गई है-

a. ई-निविदा का नाम भारतीय रिजर्व बैंक मुख्य कार्यालय भवन, जयपुर में क्रैश रेटिड एल्क्ट्रोहाइड्रौलिक बोलार्ड प्रणाली की डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, जाँच एवं चालू करने का कार्य
b. ई-निविदा की संख्‍या RBI/Jaipur/Estate/470/20-21/ET/720
c. निविदा की प्रक्रिया ई-खरीद प्रणाली
ऑनलाइन भाग -1 टेक्‍नों-वाणिज्‍य बोली और भाग-2 कीमत बोली (www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के जरिए
d. निविदाकर्ताओं को डाउनलोड करने हेतु एनआईटी की उपलब्‍धता की तारीख 14 अप्रैल 2021, सुबह 09 बजे
e. बयाना जमा - राशि Rs.40,000 (रुपए चालीस हजार केवल)
एनईएफटी के माध्यम से - नीचे दिये गये विवरणानुसार
IFSC कोड - RBIS0JPPA01
खाता संख्या – 8692299
f. ईएमडी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि ईएमडी की राशि निविदा जमा करने की अंतिम तिथि और समय (05 मई 2021 को 14.00 बजे तक) से पहले बैंक के ईएमडी खाते में आ जानी चाहिए।
नोट:- एमएसएमई फ़र्म को ईएमडी की राशि जमा कराने हेतु कोई छूट नहीं है।
g. www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi पर ऑन लाइन टेक्नो-वाणिज्यिक बोली तथा कीमत बोली के प्रस्तुतीकरण के लिए ई-टेंडर शुरु होने की तारीख 14 अप्रैल 2021, सुबह 09 बजे
h. ऑन लाइन टेक्नो-वाणिज्यिक बोली तथा कीमत बोली के प्रस्तुतीकरण के लिए ई-टेंडर खत्म होने की तारीख 05 मई 2021 को 14.00 बजे तक
i. भाग I खोलने की तारीख
(अर्थात टेक्नो-वाणिज्यिक बोली)

भाग II खोलने की तारीख
(अर्थात मूल्य बोली)
05 मई 2021 को 15.00 बजे

कीमत बोली खोलने की सूचना सभी पात्र बोलीकर्ताओं को अलग से दी जाएगी।
j. लेन-देन प्रभार मेसर्स एमएसटीसी लि. के पक्ष में अथवा मेसर्स एमएसटीसी लि. द्वारा सूचित गेटवे / एनईएफ्टी/ आरटीजीएस के माध्यम से
k. हेल्पलाइन (MSTC) 033 40645207, 033 40609118, 033 40645316, 033 22901004 and 033 22895064.
l. पुछताछ हेतु ईमेल आईडी helpdesk@mstcindia.co.in

कृपया नोट करें कि पोर्टल से टेंडर दस्तावेज डाउनलोड करने के लिए कोई टेंडर-शुल्क नहीं है।

आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को आवश्यक पात्रता रखने के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करके बैंक को संतुष्ट करना होगा और ऐसा करने में उनकी असफल होने पर, बैंक के पास उनकी उम्मीदवारी को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।

भविष्य में जारी किए गए किसी भी संशोधन / निविदा, यदि कोई हो, केवल आरबीआई वेबसाइट और एमएसटीसी वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा जैसा कि ऊपर दिया गया है और अखबार में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष