ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (1198.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
"एमओबी, आरबीआई, जम्मू में मुख्य कार्यालय भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित ओएलडीआर के पास शौचालय क्षेत्र का नवीनीकरण कार्य हेतु" बैंक विक्रेताओं से ई-निविदा आमंत्रित करता है। ई-निविदा एमएसटीसी लिमिटेड के ई-निविदा पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn/) के माध्यम से की जाएगी। बैंक के सभी योग्य सूचीबद्ध विक्रेता को निविदा में उल्लिखित नियम और शर्तों के अनुसार ई-निविदा आवेदन प्रस्तुत करना होगा। ई-निविदा की अनुसूची इस प्रकार है:
| कार्य की अनुमानित लागत |
₹6.32 लाख (केवल छह लाख बत्तीस हज़ार रुपये) |
| ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की उपलब्धता |
13 जनवरी, 2026, 14:00 बजे से |
| बोली-पूर्व बैठक |
जनवरी 21, 2026 को सुबह 11:30 बजे RBI MOB, जम्मू में |
| विधिवत भरा हुआ/पूर्ण आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि और समय |
28 जनवरी, 2026 को 14:00 बजे तक |
| भाग-I एवं II खुलने की तारीख |
28 जनवरी, 2026 को 15:00 बजे। |
क्षेत्रीय निदेशक
दिनांक: 13.01.2026 |
|