शुद्धिपत्र भारतीय रिज़र्व बैंक, कोच्चि, भारतीय रिज़र्व बैंक, कोच्चि के कार्यालय भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित सम्मेलन कक्ष के लिए नई कार्यकारी सम्मेलन मेज के प्रावधान कार्य हेतु आरबीआई कोच्चि के सूचीबद्ध ठेकेदारों से ई-निविदा माध्यम से एकल-भाग निविदा आमंत्रित करता है। निविदा प्रक्रिया एमएसटीसी लिमिटेड के ई-निविदा पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के माध्यम से की जाएगी। सभी इच्छुक पात्र सूचीबद्ध ठेकेदारों को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लिमिटेड के साथ अपना पंजीकरण कराना होगा।
ई-निविदा की सूची इस प्रकार है:
| a. कार्य का नाम |
भारतीय रिज़र्व बैंक, कोच्चि के कार्यालय भवन, तीसरी मंजिल पर स्थित सम्मेलन कक्ष के लिए नई कार्यकारी सम्मेलन मेज का प्रावधान |
| b. कार्य की अनुमानित लागत |
₹8.10 लाख जीएसटी सहित |
| c. ई-निविदा सं. |
ई-निविदा सं.: आरबीआई/कोच्ची क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/9/25-26/ईटी/381 |
| d. निविदा का तरीका |
ई-खरीद प्रणाली
(www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi) |
| e. बयाना जमा (ईएमडी) |
कोई ईएमडी आवश्यक नहीं |
| f. वह तिथि और समय जिससे एनआईटी और निविदा को देखा/डाउनलोड किया जा सकेगा और एमएसटीसी पोर्टल पर बोली शुरू होगी |
07 अगस्त 2025, 15:00 बजे |
| g. बोली-पूर्व बैठक की तिथि |
08 अगस्त 2025, 11:00 बजे |
| h. बोली-पूर्व बैठक के परिणाम को परिशिष्ट, शुद्धिपत्र आदि के रूप में आरबीआई वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि और समय। |
08 अगस्त 2025, 15:00 बजे |
| i. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा बंद होने की तिथि |
11 अगस्त 2025, 14:00 बजे |
| j. जमा करने की अंतिम तिथि ईएमडी |
कोई ईएमडी आवश्यक नहीं |
| k. निविदा खोलने की तिथि और समय |
11 अगस्त 2025, 15:00 बजे |
| l. लेनदेन शुल्क |
मैसर्स एमएसटीसी लि द्वारा दी गई सूचना के अनुसार राशि। |
भविष्य में निविदा में यदि कोई संशोधन/शुद्धिपत्र जारी किया जाएगा तो उसे केवल आरबीआई वेबसाइट और एमएसटीसी वेबसाइट पर ही अधिसूचित किया जाएगा तथा समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।
सूचना: यह सूचना केवल सूचना के लिए प्रकाशित की जा रही है और इस सीमित निविदा में बोली लगाने के लिए खुला निमंत्रण नहीं है। इस निविदा में भागीदारी केवल आमंत्रण द्वारा है और केवल सूचीबद्ध ठेकेदारों तक ही सीमित है। अवांछित प्रस्तावों को अनदेखा किया जा सकता है। हालाँकि, जो ठेकेदार भविष्य में ऐसी निविदाओं में भाग लेना चाहते हैं, वे प्रक्रिया के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
(टी. वी. राव)
मुख्य महाप्रबंधक
भारतीय रिज़र्व बैंक, कोच्ची
|