ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (578.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
भारतीय रिज़र्व बैंक तिरुवनंतपुरम स्थित कवडियार, तम्मालम, प्लामूड और नतंनकोड स्थित कार्यालय भवन और आवासीय क्वार्टरों में स्थापित विद्युत/विद्युत-यांत्रिक प्रतिष्ठानों की विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराने हेतु निविदा (सीलबंद कोटेशन) आमंत्रित करता है। यह एक खुली निविदा है। बोलीदाताओं को सूचित किया जाता है कि वे इस निविदा में भाग लेने से पहले अपनी पात्रता के बारे में भारतीय रिज़र्व बैंक से जाँच कर लें।
निविदा अनुसूची (एसओटी)
| क. निविदा का नाम |
तिरुवनंतपुरम में कवडियार, तम्मालम, प्लामूड और नतंनकोड में आरबीआई कार्यालय भवन और आवासीय क्वार्टरों में प्रदान की गई विद्युत-यांत्रिक प्रतिष्ठानों का विद्युत सुरक्षा ऑडिट करना। |
| ख. अनुमानित लागत |
₹2.50 लाख (जीएसटी सहित) |
| ग. निविदा आमंत्रण सूचना की तिथि |
6 अगस्त 2025, अपराह्न 5:00 बजे |
| घ. बैंक द्वारा स्वीकृति के लिए निविदा की वैधता |
कोटेशन खोलने की तिथि से 90 दिन |
| ई. निविदाएं जमा करने की आरंभ तिथि |
28 अगस्त 2025, पूर्वाह्न 11:00 बजे |
| च. निविदाएं जमा करने की अंतिम तिथि |
8 सितंबर 2025, मध्याह्न 2:00 बजे |
| छ. निविदाएं खोलने की तिथि |
8 सितंबर 2025 अपराह्न 03:00 बजे |
आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को आवश्यक पात्रता रखने के समर्थन में दस्तावेज़ी साक्ष्य प्रस्तुत करके बैंक को संतुष्ट करना होगा और ऐसा करने में विफल रहने की स्थिति में, बैंक उनकी उम्मीदवारी को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक, केरल और लक्षद्वीप |
|