7 जनवरी 2026
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के पंजीकरण प्रमाणपत्र का पुनःस्थापन
अपीलीय प्राधिकरण/न्यायालय द्वारा पारित आदेशों पर विचार करने के बाद निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) को जारी पंजीकरण प्रमाणपत्र को पुनःस्थापित कर दिया गया है। इन एनबीएफसी को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के लागू प्रावधानों और रिपोर्टिंग आवश्यकताओं सहित रिज़र्व बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों/निदेशों के अनुपालन हेतु सूचित किया जाता है।
| क्र. सं. |
कंपनी का नाम |
पंजीकृत कार्यालय पता |
सीओआर सं. |
सीओआर पुनःस्थापन की तारीख |
| 1 |
सोशल लीज़िंग इंडिया लिमिटेड |
विंग - 1(बी), भूतल, सोशल पालीगन टावर, राधा स्वामी सत्संग भवन के पास, हरिद्वार बायपास रोड, ब्राह्मणवाला, देहरादून सिटी, देहरादून, उत्तराखंड, 248001 |
बी-14.01465 |
22 दिसंबर 2025 |
(ब्रिज राज)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1874 |