6 जनवरी 2026
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के लिए पर्यवेक्षी डेटा गुणवत्ता सूचकांक (सितंबर 2025)
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने सितंबर 2025 के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) का पर्यवेक्षी डेटा गुणवत्ता सूचकांक (एसडीक्यूआई) जारी किया है। यह सूचकांक, विवरणियाँ प्रस्तुत करते समय सटीकता, समयबद्धता, पूर्णता और निरंतरता के संदर्भ में डेटा गुणवत्ता को मापता है। एसडीक्यूआई का उद्देश्य पर्यवेक्षी विवरणियों की प्रस्तुति संबंधी मास्टर निदेश 2024 में उल्लिखित सिद्धांतों के अनुपालन का आकलन करना है।
(ब्रिज राज)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1863 |