भारिबैं/2025-26/154
विवि.आरईटी.आरईसी.360/12.01.001/2025-26
11 दिसंबर 2025
भारतीय रिज़र्व बैंक (ग्रामीण सहकारी बैंक - आरक्षित नकदी निधि अनुपात और सांविधिक चलनिधि अनुपात) संशोधन निदेश 2025
कृपया दिनांक 28 नवंबर 2025 के भारतीय रिज़र्व बैंक (ग्रामीण सहकारी बैंक - आरक्षित नकदी निधि अनुपात और सांविधिक चलनिधि अनुपात) निदेश 2025 का संदर्भ लें।
2. बैंककारी विधि (संशोधन) अधिनियम 2025 ने आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) के रखरखाव से संबंधित भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 42 और बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 18 और 24 [(धारा 56 (एएसीएस) के साथ पढ़ें] सहित विभिन्न प्रावधानों में संशोधन किया है।
3. बैंककारी विधि (संशोधन) अधिनियम 2025 के लागू होने के बाद, 'पखवाड़ा' की परिभाषा को "शनिवार से लेकर उसके बाद आने वाले दूसरे शुक्रवार तक की अवधि, जिसमें दोनों दिन शामिल हैं" से बदलकर "प्रत्येक कैलेंडर माह के पहले दिन से लेकर पंद्रहवें दिन तक या प्रत्येक कैलेंडर माह के सोलहवें दिन से लेकर अंतिम दिन तक की अवधि, जिसमें दोनों दिन शामिल हैं" कर दिया गया है। भारत के राजपत्र में 8 दिसंबर 2025 को प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार, पखवाड़े की निर्दिष्ट परिभाषा के लागू होने की तारीख 15 दिसंबर 2025 है। परिणामस्वरूप, सीआरआर और एसएलआर के रखरखाव और उनके रिटर्न में रिपोर्टिंग, अर्थात् क्रमशः फॉर्म बी और फॉर्म I, को भी पखवाड़े की संशोधित परिभाषा के अनुरूप संशोधित किया गया है।
4. तदनुसार, बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35ए द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 42 तथा बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 18 और 24, समय-समय पर यथासंशोधित, तथा इस संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक को सक्षम बनाने वाले अन्य सभी प्रावधानों/कानूनों के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक संतुष्ट है कि ऐसा करना जनहित में आवश्यक और समीचीन है, इसलिए वह एतद्द्वारा निर्दिष्ट निम्नलिखित संशोधन निदेश जारी करता है।
5. इन निदेशों को भारतीय रिज़र्व बैंक (ग्रामीण सहकारी बैंक - आरक्षित नकदी निधि अनुपात और सांविधिक चलनिधि अनुपात) संशोधन निदेश 2025 कहा जाएगा।
6. ये प्रावधान, पैरा 7 (viii) (3) को छोड़कर, जो 12 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा, 15 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगे।
7. ये संशोधित निदेश, भारतीय रिज़र्व बैंक (ग्रामीण सहकारी बैंक - आरक्षित नकदी निधि अनुपात और सांविधिक चलनिधि अनुपात) निदेश 2025 में निम्नलिखित संशोधन करते हैं:
(i) पैरा 6 (14) में ‘पखवाड़ा’ की परिभाषा को पुनः परिभाषित करते हुए, ‘पखवाड़ा’ का अर्थ प्रत्येक कैलेंडर माह के पहले दिन से पंद्रहवें दिन तक या प्रत्येक कैलेंडर माह के सोलहवें दिन से अंतिम दिन तक की अवधि है, जिसमें दोनों दिन शामिल हैं, किया जाएगा।
(ii) पैरा 6 (18), 9, 10, 22, 24, 25, 26 में ‘शुक्रवार’ शब्द को ‘दिन’ से प्रतिस्थापित किया जाएगा।
(iii) पैरा 31 में, ‘प्रत्येक वैकल्पिक शुक्रवार और’ शब्दों को ‘प्रत्येक पखवाड़े के अंतिम दिन’ से प्रतिस्थापित किया जाएगा, ‘सात’ शब्द को ‘पांच’ से प्रतिस्थापित किया जाएगा और ‘अनंतिम’ शब्द को हटा दिया जाएगा।
(iv) पैरा 32 में, 'रिपोर्टिंग शुक्रवार' शब्दों को 'प्रत्येक पखवाड़े के अंतिम दिन' से प्रतिस्थापित किया जाएगा तथा 'उस शुक्रवार' शब्दों को 'ऐसे पखवाड़े के अंतिम दिन' से प्रतिस्थापित किया जाएगा।
(v) पैरा 33 में, ‘अंतिम’ और ‘संबंधित पखवाड़े की समाप्ति से 20 दिनों के भीतर’ शब्द हटा दिए जाएंगे।
(vi) पैरा 34 को हटा दिया जाएगा।
(vii) पैरा 35 में, 'प्रत्येक वैकल्पिक शुक्रवार' / 'वैकल्पिक शुक्रवार' / 'उस शुक्रवार' शब्दों को 'प्रत्येक पखवाड़े का अंतिम दिन' / 'दिन' / 'उस पखवाड़े का अंतिम दिन' से प्रतिस्थापित किया जाएगा।
(viii) पैरा 37 के बाद तीन नए पैरा जोड़े जाएंगे, अर्थात्:
-
“37 ए. बैंककारी विधि (संशोधन) अधिनियम 2025 के तहत संशोधित नई रिपोर्टिंग संरचना के अनुसार, अनंतिम या अंतिम या विशेष फॉर्म बी रिटर्न नहीं होगा। बैंकों को केवल एक ही फॉर्म बी रिटर्न प्रस्तुत करना होगा। फॉर्म बी और फॉर्म I के नए संस्करण नए रिटर्न कोड के साथ केंद्रीकृत सूचना प्रबंधन प्रणाली (सीआईएमएस) पोर्टल पर उपलब्ध हैं। बैंकों को 15 दिसंबर 2025 से पाक्षिक फॉर्म बी रिटर्न और दिसंबर 2025 से मासिक फॉर्म I रिटर्न सीआईएमएस पोर्टल पर प्रस्तुत करना अनिवार्य है।“
-
“37 बी. 16-31 दिसंबर 2025 के पखवाड़े और जनवरी 2026 के पहले पखवाड़े (अर्थात 1-15 जनवरी 2026) के दौरान सीआरआर और एसएलआर का रखरखाव बैंकों द्वारा क्रमशः 28 नवंबर 2025 और 15 दिसंबर 2025 को निवल मांग और मियादी देयताओं (एनडीटीएल) के आधार पर किया जाना है। 16 जनवरी, 2026 से शुरू होने वाले आगामी पखवाड़ों से, रखरखाव वर्तमान में लागू नियमों के अनुसार किया जाएगा, अर्थात् दूसरे पूर्ववर्ती पखवाड़े के अंतिम दिन के एनडीटीएल के आधार पर”।
-
“37 सी. तीन दिनों की संक्रमण अवधि के दौरान, अर्थात् 13-15 दिसंबर 2025 के दौरान, बैंकों द्वारा 28 नवंबर 2025 तक की निवल मांग और मियादी देयताओं (एनडीटीएल) के आधार पर सीआरआर और एसएलआर का रखरखाव किया जाना है। इसके अलावा, बैंकों को संक्रमण काल के दौरान आवश्यक सीआरआर के सौ प्रतिशत का न्यूनतम सीआरआर बनाए रखना होगा। बैंकों को 12 दिसंबर 2025 के लिए फॉर्म बी रिटर्न भी मौजूदा रिपोर्टिंग संरचना के अनुसार प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा, बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे दिसंबर 2025 का फॉर्म I रिटर्न पुराने और नए दोनों रिटर्न कोड के साथ सीआईएमएस पोर्टल पर प्रस्तुत करें।”
(ix) पैरा 38 में, 'प्रत्येक वैकल्पिक शुक्रवार' शब्द के स्थान पर 'प्रत्येक पखवाड़े का अंतिम दिन' शब्द प्रतिस्थापित किया जाएगा।
(x) अनुबंध I (फॉर्म बी) में, ‘शुक्रवार’ / ‘उस शुक्रवार’ शब्द के स्थान पर ‘पखवाड़े का अंतिम दिन’ / ‘उस पखवाड़े का अंतिम दिन’ शब्द प्रतिस्थापित किया जाएगा।
(xi) अनुबंध II (फॉर्म I) में,
-
‘पहले वैकल्पिक शुक्रवार’, ‘दूसरे वैकल्पिक शुक्रवार’, ‘तीसरे वैकल्पिक शुक्रवार’ के स्थान पर ‘महीने का पंद्रहवाँ दिन’ और ‘महीने का अंतिम दिन’ का प्रयोग किया जाएगा।
-
‘शुक्रवार’ / ‘वैकल्पिक शुक्रवार’ शब्द के स्थान पर ‘दिन’ / ‘पखवाड़े का अंतिम दिन’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा।
-
फॉर्म I के परिशिष्ट III में, शीर्षक में प्रयुक्त ‘शुक्रवार’ शब्द को हटा दिया जाएगा।
(xii) परिशिष्ट III में, ‘शुक्रवार’ शब्द को ‘दिन’ शब्द से प्रतिस्थापित किया जाएगा।
भवदीय,
(मनोरंजन पाढ़ी)
मुख्य महाप्रबंधक |