दावा अस्‍वीकरण

यह सुनिश्चित करने के लिए हर प्रयास किये गए हैं कि आंकडे सही हागें। तथापि, किसी संदेह की स्थिति में मुद्रित रूपांतर की जॉंच कर लें।

जबकि भारतीय रिज़र्व बेंक इस साईट पर अद्यतन और सही सुचना बनाये रखने का पूरा प्रयास करेगा दर्शकों को इस बात से अवगत होना चाहिए कि भारतीय रिज़र्व बेंक इस साईट पर रखी गई किसी सामग्री यथातथ्‍यता अथवा पूर्ण होने का कोई दायित्‍व स्‍वीकार नहीं करता है और यह सिफारिश करता है कि दर्शक स्‍वयं सावधानी बरतें तथा इसके उपयोग के संबंध में स्‍वये निर्णय लें। संगत और संबंधित सुचना हेतु आपकी आवश्‍यकताओं की पूर्ति में सहायता के लिए अन्‍य वेबसाईटों के साथ संपर्क उपलब्‍ध कराया गया हे लेकिन भारतीय रिज़र्व बैंक उन सार्इटों में निहित सामग्री के लिए उत्‍तरदायी नहीं है। इस वेबसाईट के किसी भी भाग में किसी व्‍यक्ति अथवा संगठन के सूचीबद्ध होने का यह अर्थ नहीं है कि भारतीय रिज़र्व बेंक उस व्‍यक्ति अथवा संगठन द्वारा उपलब्‍ध कराये एग उत्‍पादों या सेवाओं का किसी भी रूप में समर्थन करता है।

आश्‍वस्ति (वारंटी) और देयताओं का अस्‍वीकरण
इस वेबसाईट की विशेष सामग्री ''जैसा है'' आधार पर किसी प्रकार की आश्‍वस्ति के बिना उपलब्‍ध कराई गई है। भारतीय रिज़र्व बैंक निम्‍नलिखित के प्रति किसी प्रकार से उत्‍तरदायी अथवा विश्‍वसनीय नहीं है -
क.     इस वेबसाईट की विषय सामग्री के किसी खास प्रयोजन हेतु यथातथ्‍यता, शुद्धता, विश्‍वसनीयता, प्रसंगिकता, सामयिकता, उल्‍लंघन नहीं करने, सत्‍वाधिकार विपणनशीलता अथवा योग्‍यता;
ख.     इस वेबसाईट के माध्‍यम से उपलब्‍ध करायी गई विषयवस्‍तु अथवा इससे सहबद्ध होई कार्य अबाधित अथवा दोषमुक्‍त होंगे, अथवा यह कि त्रुटियों को दूर किया जाएगा अथवा यह कि यह वेबसाईट और सर्वर वायरस से मुक्‍त है और होगा/ अथवा अन्‍य हानिकारक तत्‍व।

भारतीय रिज़र्व बेंक, इस वेबसाईट में निहित अथवा इस पर उपलब्‍ध करायी गई विषयवस्‍तु की विश्‍वसनीयता के परिणामस्‍वरूप किसी प्रकार की हानि अथवा हुई क्षति तक सीमित न रहने सहित इस वेबसाईट के उपयोग के परिणामस्‍वरूप (प्रत्‍यक्ष अथवा अप्रत्‍यक्ष) हुई किसी प्रकार की हानि अथवा किसी प्रकार की क्षति के प्रति जवाबदेह नहीं हैं। इस वेबसाईट की सामग्री में वित्‍तीय अथवा अन्‍य व्‍यावसायिक परामर्श शामिल नहीं हैं। यदि वित्‍तीय अथवा अन्‍य व्‍यावसायिक परामर्श अपेक्षित हो तो किसी सक्षम व्‍यवसायिक की सेवाएं ली जानी चाहिए।

प्रवेश का अधिकार
भारतीय रिज़र्व बैंक को समय-समय पर इस वेबसाईट को अद्यतन करने अथवा संशोधित करने का अधिकार है। भारतीय रिज़र्व बैंक को यह अधिकारी भी है कि वह इस वेबसाईट में किसी विशेष व्‍यक्ति, अथवा इस वेबसाईट पर उपलब्‍ध किसी विशेष इंटरनेट पते से सामुहिक प्रवेश को इसके लिए कोई भी कारण बताए बिना अस्‍वीकार कर दे अथवा प्रवेश को प्रतिबंधित कर दे ?

इस वेबसाईट से अन्‍य वेबसाईट पर संपर्क
इस वेबसाईट में उन वेबसाईटों के लिए हाइपरलिंक है जिसका रखरखाव भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा नहीं किया जाता है। भारतीय रिज़र्व बैंक उन वेबसाईटों की विषयवस्‍तु के लिए उत्‍तरदायी नहीं है और उन वेबसाईटों में प्रवेश के कारण किसी प्रकार की हानि अथवा क्षति के लिए जवाबदेह नहीं होगा। हाइपरलिंक के उपयोग और इस प्रकार सहबद्ध किसी वेबसाईट में प्रवेश की सारी जोखिम उपयोगकर्ता की होगी। अन्‍य वेबसाईटों के लिए सभी हाइपरलिंक इस वेबसाईट के उपयोगतर्िा की सुविधा के लिए उपलब्‍ध करयी गई है। किसी भी परिस्थिति में भारतीय रिज़र्व बैंक को किसी भी तरीके से इस वेबसाईट से सहयोजित किसी वेबसाईट में प्रयोग में लाये गए अथवा दिखाई देने वाले किसी व्‍यापार अथवा सेवा चिह्न, शब्‍द, प्रतिक अथवा अन्‍य साधन के साथ सहबद्ध अथवा संबद्ध नहीं माना जाएगा।

अन्‍य वेबसाईटों से इस वेबसाईट का संपर्क
नीयचे निर्धारित किए गए अनुसार इस वेबसाईट अथवा अन्‍य किसी विषयवस्‍तु की गुप्‍त सामग्री को ढँढना और उससे संपर्क स्‍थापित करना तथा इसकी संरचना करना प्रतिबंधित है। होम पेज़ से जुडना-आप इस वेबसाईट के होम पेज से भारतीय रिज़र्व बैंक को अधिसूचित करते हुए http://www.rbi.org.in लिखकर संपर्क कर सकते हैं। इस वेबसाईट (होम पेज नहीं) के किसी आंतरिक पृष्‍ठ से हायपरलिंकिंग करने के लिए उपयोग‍कर्ता इस हेतु विशेष अनुरोध करे तथा इस वेबसाईट या इसकी किसी विषयवस्‍तु से हापरलिंक करने अथवा संरचना करने या किसी प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से पूर्व अनुमति प्राप्‍त करे। भारतीय रिज़र्व बेंक को यह अधिकार है कि वह इस वेबसाईट अथवा इसकी किसी विषयवस्‍तु से कोई हायपरलिंकिंग करने अथवा संरचना करने की अनुमति देते समय शर्तेा लागू करें।

इस वेबसाईट अथवा इसकी किसी विषयवस्‍तु से संपर्क स्‍थापित करना अथवा संरचना करना इसके उपयोग की इन शर्तों के स्‍वीकरण में शामिल है। इसके उपयोग की इन शर्तोा में किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा संशोधन लागू किए जाने के पर भी इसे जारी माना जाएगा। यदि ये शर्तें उपयोगकर्ता को स्‍वीकार्य नहीं हैं तो उसे इस वेबसाईट अथवा इसकी किसी विषयवस्‍तु से संपर्क स्‍थापित करना अथवा संरचना करना बंद करना होगा।

भारतीय रिज़र्व बेंक को अधिकार है कि वह किसी साईट में अनुचित, देषित, अपमानजनक, उल्‍लंघनकारी, अश्‍लील, अशिष्‍ट अथवा गैर-कानूनी विषय, नाम, सामग्री या सूचना अथवा ऐसी कोई सामग्री या सूचना जो लिखित कानून, किसी लागू बौद्धिक संपत्ति, औचित्‍य, गोपनीयता अथवा प्रचार अधिकारों वाले विषयों से संपर्क को अथवा उसकी संरचना को निक्रीय कर दे।

भारतीय रिज़र्व बैंक को अधिकार है कि वह किसी अनधिकृत संपक्र अथवा संरचना को निक्रीय कर दे तथा इस वेबसाईट अथवा किसी विषयवस्‍तु से संपर्क द्वारा किसी अन्‍य वेबसाईट पर उपलब्‍ध विषयवस्‍तु के लिए किसी दायित्‍व के दावे को अस्‍वीकार कर दे।

Server 214
शीर्ष