Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 15/04/2020
रिज़र्व बैंक ने चौथे लक्षित दीर्घावधि मीयादी रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) की घोषणा की

15 अप्रैल 2020

रिज़र्व बैंक ने चौथे लक्षित दीर्घावधि मीयादी रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) की घोषणा की

जैसा कि 27 मार्च 2020 को विकासात्मक और विनियामकीय नीतियों से संबंधित वक्तव्य में घोषणा की गई, रिज़र्व बैंक कुल 1,00,000 करोड़ की राशि के लिए उपयुक्त आकार के तीन वर्ष तक के टीएलटीआरओ आयोजित करेगा। अब तक 75,000 करोड़ के लिए तीन ट्रांचों में टीएलटीआरओ आयोजित किए गए हैं। अब यह निर्णय लिया गया है कि अगला टीएलटीआरओ 25,000 करोड़ का आयोजित किया जाए। परिचालन का विवरण निम्नानुसार है:

क्र सं. परिचालन की तारीख अधिसूचित राशि
( करोड़ में)
अवधि समयावधि प्रत्यावर्तन की तारीख
1 17 अप्रैल 2020 25,000 3 वर्ष पूर्वाह्न 10.30 - पूर्वाह्न 11.30 13 अप्रैल 2023

2. टीएलटीआरओ के इस ट्रांच के अंतर्गत उपभोग की जाने वाली निधियों का अभिनियोजन परिचालन की तिथि से 30 कार्य दिवसों के भीतर करना होगा।

3. एक विशेष संस्था या संस्थाओं के समूह द्वारा टीएलटीआरओ के तहत प्राप्त आवंटन में से जारी किए गए प्रतिभूतियों में एक विशेष बैंक द्वारा निवेश की जाने वाली अधिकतम राशि को 10 प्रतिशत पर सीमित किया जाएगा।

4. 27 मार्च 2020 की प्रेस प्रकाशनी 2019-2020/2131 में दिए गए अन्य परिचालनात्मक दिशा-निर्देश अपरिवर्तित रहेंगे।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/2219

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।