Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 05/10/2018
भारतीय रिजर्व बैंक ने एफपीआई द्वारा निवेश के लिए "स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग" (वीआरआर) पर चर्चा पत्र जारी किया

5 अक्तूबर 2018

भारतीय रिजर्व बैंक ने एफपीआई द्वारा निवेश के लिए
'स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग' (वीआरआर) पर चर्चा पत्र जारी किया

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज एफपीआई द्वारा निवेश के लिए 'स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग'(वीआरआर) पर एक चर्चा पत्र जारी किया। चर्चा पत्र पर टिप्पणियां बाजार प्रतिभागियों और अन्य इच्छुक पार्टियों से 19 अक्टूबर 2018 तक आमंत्रित की जाती हैं।

चर्चा पत्र पर प्रतिक्रिया को निम्नलिखित को भेजा जा सकता है:

मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक
वित्तीय बाजार विनियमन विभाग
पहली मंजिल, मुख्य भवन
शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट,
मुंबई – 400001

या “वीआरआर पर चर्चा पेपर पर प्रतिक्रिया" इस विषय लाईन के साथ ईमेल करें।

पृष्ठभूमि

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने विकासात्मक और नियामकीय नीतियों पर वक्तव्य, 05 अक्टूबर 2018 के चौथे द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, में घोषणा की है कि वह जनता के परामर्श हेतु एफपीआई द्वारा निवेश के लिए 'स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग' (वीआरआर) पर एक चर्चा पत्र जारी करेगा। तदनुसार, चर्चा पत्र प्रतिक्रिया के लिए जारी किया जा रहा है।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/806

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।