Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 08/11/2016
वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी

आरबीआई/2016-17/112
डीसीएम (आयो) सं 1226/10.27.00/2016-17

8 नवम्बर 2016

अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक / निजी क्षेत्र के बैंक / विदेशी बैंक /
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / शहरी सहकारी बैंक / राज्य सहकारी बैंक

महोदय

वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी

भारत सरकार द्वारा दिनांक 08 नवंबर 2016 को जारी गज़ट अधिसूचना सं. 3407(ई) के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 08 नवंबर तक जारी रु.500 तथा रु.1000 मूल्यवर्ग के मौजूदा श्रृखंला तथा अन्य कोई पुरानी श्रृखंला (इसके पश्चात पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोटों के रूप में उल्लिखित) को दिनांक 08 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि से, किसी भी स्थान पर भुगतान या खाते पर, केवल अधिसूचना में दी गई सीमाओं के अतिरिक्त, वैध मुद्रा के रूप में उपयोग को बंद किया जाता है। देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों तथा सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित करती हुई विभिन्न आकार और डिजाइन के बैंक नोटों की नई श्रृखंला जारी की जाएगी जिसे महात्मा गांधी (नयी) श्रृखंला का नोट कहा जाएगा। 30 दिसंबर 2016 तक पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को अन्य वैध मूल्यवर्गों के बैंक नोटों में परिवर्तित करने या पुराने उच्च मूल्यवर्ग के नोटों को आम जनता के खातों में जमा करने हेतु बैंक शाखाएँ प्राथमिक एजेंसियां होंगी जिनके माध्यम से आम जनता तथा अन्य संस्थाएं बैंक नोट बदलवा सकेंगे। अतः बैंकों को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी।

आम जनता तथा अन्य संस्थाएं मौजूदा रु.500 तथा रु.1000 के बैंक नोटों को बदल सकें, इस हेतु बैंकों द्वारा निम्नलिखित वयवस्थाएं की जाए :

2. 09 नवंबर 2016 को की जानेवाली कार्रवाई :

  1. 09 नवंबर 2016 (बुधवार) को सभी बैंकों के लिए गैर व्यावसायिक कार्यदिवस रहेगा। तथापि, शाखाएँ उक्त दिन को परिपत्र के अनुसार योजना के कार्यान्वयन के तैयारी हेतु कार्य करेंगी।

  2. शाखाओं से संबद्ध व्यवसाय प्रतिनिधियों तथा सीआईटी कंपनियों, एटीएम, नकद जमा मशीनें, कैश रिसाइकलर, सिक्का वितरण मशीन, कोई अन्य नकदी वितरण/ प्राप्ति मशीन में संग्रहित किए गए पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोटो को तत्काल वापस ले लिया जाए। वाईट लेबल एटीएम के प्रायोजक बैंक उनके द्वारा प्रायोजित वाईट लेबल एटीएम में से पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोटो को वापस लेने हेतु जिम्मेदार होंगे।

  3. 09 नवंबर 2016 से बैंक अपनी शाखाओं, व्यवसाय प्रतिनिधियों के माध्यम से पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को जारी करना बंद करने हेतु कदम उठाएँ।

  4. 09 तथा 10 नवंबर, 2016 को सभी एटीएम, नकदी जमा मशीने, कैश रिसायकलर तथा प्राप्ति एवं भुगतान हेतु उपयोग में लाई जाने वाली अन्य मशीने बंद रहेंगी ।

  5. 11 नवंबर, 2016 को सभी एटीएम तथा नकदी वितरण मशीनों को पुन: कार्यशील करने से पूर्व रू. 100/- तथा रू. 50/- मूल्यवर्ग के बैंक नोट वितरण करने हेतु कोन्फ़िगर करें, तथापि बैंक महात्मा गांधी (नई) श्रंखाला नोट को एटीएम तथा नकदी वितरण मशीनों के माध्यम से जारी करने के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक से पृथक अनुदेश प्राप्त होने का इंतजार करें, यद्यपि ये नोट 09 नवंबर से काउंटर के माध्यम से जारी किए जा सकते हैं ।

  6. बैंकिंग विनियम अधिनियम 1949 के अंतर्गत परिभाषित प्रत्येक बैंकिंग कंपनी तथा प्रत्येक खजाने (ट्रेजरी), अनुबंध 1 में उपलब्ध करवाए गए प्रारूप के अनुसार एक विवरणी जिसमें 08 नवंबर, 2016 को कार्यदिवस की समाप्ति के उपरांत सभी रिटर्न 10 नवंबर, 2016 को 13:00 बजे तक संबन्धित बैंक के प्रधान कार्यालय द्वारा उसके क्षेत्रीधिकार के अंतर्गत स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित करें । रिटर्न में एटीएम, नकदी जमा मशीनों, कैश रिसायकलर, सिक्का वितरण मशीने, सीआईटी कंपनियों, व्यवसाय प्रतिनिधियों आदि से वापस मंगाए गए विनिर्दिष्ट बैंक नोटों का विवरण शामिल चाहिए ।

  7. शाखाओं द्वारा इन पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को तुरंत रिज़र्व बैंक/ संबद्ध मुद्रा तिजोरियों में जमा करने हेतु व्यवस्था की जाए तथा उनके खातों में राशि जमा कारवाई जाए।

  8. शाखाएँ अपने नकदी आवश्यकता का आंकलन करें तथा अन्य वैध मूल्यवर्ग के बैंक नोट रिज़र्व बैंक/ संबद्ध मुद्रा तिजोरियों से प्राप्त करें।

  9. 30 दिसंबर 2016 तक नकद जमा मशीनें/ कैश रिसाइकलर पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को स्वीकार करते रहेंगे।

  10. आम जनता को शिक्षित करने हेतु, वैध लेन-देन के लिए पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोटों (अनुबंध 2 के अनुसार) को वापस लिए जाने से संबंधित सूचना सामग्री को तथा महात्मा गांधी (नयी) श्रृखंला के बैंक नोट (अनुबंध 3) की मुख्य विशेषताओं को पर्याप्त मात्रा में मुद्रित/ प्रतिलिपि करवाने की आवश्यकता है तथा इसे आम जनता के मध्य वितरित किया जाए/ बैंकिंग हाल/ एटीएम किओस्क में प्रदर्शित किया जाए।

  11. बैंक विनिमय काउंटर की देखरेख करने हेतु स्टाफ की पहचान करे तथा उन्हें इस योजना तथा अनुसरण की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में उपयुक्त रूप से बताए । अनुलग्नक 4 में उपलब्ध सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्नो की प्रतिलिपि को विनिमय काउंटर की देखरख करने वाले स्टाफ को मुहैया करवाई जाए ।

  12. बैंक कार्यभार को ध्यान में रखते हुए तथा समय से जाली नोटों की पहचान करने हेतु पर्याप्त संख्या में नोट काउंटिंग मशीन, अल्ट्रा वायलेट लैंप, नोट सॉर्टिंग मशीन आदि उनके काउंटर पर उपलब्ध करवाए जाए। जैसा कि हमारे दिनांक 27 अक्तूबर, 2016 के परिपत्र संख्या डीसीएम (एफएनवीडी) सं. 1134/16.01.05/2016-17 के माध्यम से पहले ही सूचित किया जा चुका है कि बैंकिंग हॉल, आम जनता का क्षेत्र तथा काउंटर सीसीटीवी की निगरानी में होने चाहिए तथा इनकी फुटेज को संरक्षित रखा जाए।

3. 10 नवंबर 2016 को की जाने वाली कार्रवाई

(a) 10 नवंबर 2016 को बैंक शाखाएँ परिचालन संबंधी सामान्य कार्य करेंगी।

(b) बैंकों को पुराने उच्च मूलवर्ग के बैंक नोटों को बदलने/ जमा स्वीकार करने संबंधित कार्य को सर्वोच प्राथमिकता देनी होगी एवं जनता के मांग के अनुसार अतिरिक्त काउंटर भी खोला जाए साथ ही यदि आवश्यकता हो तो अतरिक्त अवधि तक भी काउंटर खोला जाए। इस उद्देश्य के पूर्ति हेतु अधिकत्तम स्टाफ सदस्यों को इस कार्य में लगाया जा सकता है। यदि आवश्यक हो तो बैंक अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्यों को करने के लिए अस्थायी अवधि पर रखने हेतु विचार कर सकता है।

(c) विनिमय सुविधा का प्रावधान: बैंकिंग कंपनी के अतिरिक्त इस प्रकार के निर्दिष्ट बैंक नोट रखने वाले व्यक्ति जो पारा 1 के उप पैरा (1) में उल्लिखित अथवा सरकारी खजाने को भारतीय रिजर्व बैंक के किसी भी निर्गम कार्यालय अथवा सरकारी बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, शहरी सहकारी बैंक तथा राज्य सहकारी बैंकों से 30 दिसंबर, 2016 तक की आवधि तक विनिमय किए जा सकते हैं, जो निम्न शर्तों के अधीन होगा :

(i) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित प्रारूप में मांग पर्ची और पहचान प्रमाण के साथ विनिर्दिष्ट किसी भी मूल्यवर्ग के वैध मुद्रा, समग्र मूल्य रू. 4000/- या इससे कम के बैंक नोटों का विनिमय किया जा सकता है; विनिर्दिष्ट बैंक नोटों को विनिमय करने हेतु रू. 4000/- की सीमा की समीक्षा अधिसूचना जारी होने की तारीख से 15 दिन के बाद की जाएगी तथा जहां आवश्यकता होगी, उचित आदेश जारी किए जाएंगे ।

(ii) किसी व्यक्ति द्वारा अपने बैंक खाते, जहां विनिर्दिष्ट बैंक नोट को जमा किया जाना है, में विनिर्दिष्ट बैंक नोट को जमा करने हेतु मात्रा तथा मूल्य की कोई सीमा नहीं होगी । तथापि, ऐसे खातों में जहां अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) संबंधी वर्तमान मानदंडों का अनुपालन पूर्ण नहीं किया गया है, अधिकतम रु.50000/- मूल्य के विनिर्दिष्ट बैंक नोट जमा किए जा सकते है।

(iii) पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंकनोटों के समान मूल्य मानक बैंकिंग प्रक्रिया के अनुसार वैध पहचान प्रमाण प्रस्तुत करने के उपरांत, उस बैंक में निविदाकर्ता के खाते में जमा किया जा सकता है ।

(iv) पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का समतुल्य मूल्य किसी तृतीय पक्ष के खाते में जमा किया जा सकता है, बशर्ते तृतीय पक्ष खाता धारक से विशिष्ट प्राधिकार पत्र और जमाकर्ता का पहचान प्रमाण प्रस्तुत बैंक को प्रस्तुत किया जाता है । ऐसे लेन-देन हेतु वास्तविक निविदाकार व्यक्ति का वैध परिचय प्रमाण लेने के उपरांत ही लागू मानक बैंकिंग प्रक्रिया का अनुसरण करें, जैसा की अनुबंध 5 में दर्शाया गया है ।

(v) अधिसूचना की तारीख के एक सप्ताह से 24 नवंबर 2016 को कार्य समाप्ति तक काउंटर पर बैंक खाते से नकदी आहरण की सीमा रु.10000/- प्रतिदिन होगी जो समग्र सीमा रू. 20000/- प्रति सप्ताह के अधीन होगी । बाद में, इन सीमाओं की समीक्षा की जाएगी ;

(vi) किसी व्यक्ति के खाता परिचालन के किसी भी गैर-नकदी लेन-देन के उपयोग, जिसमें चेक, डिमांड ड्राफ्ट, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, मोबाइल वैलट तथा ईलेक्ट्रोनिक फ़ंड अंतरण व्यवस्था शामिल है, पर कोई रोक नहीं होगी ।

(vii) ओटोमेटेड टेलर मशीन (जिन्हें बाद में एटीएम कहा जाएगा) से 18 नवंबर 2016 तक प्रति कार्ड प्रति दिन अधिकतम रु.2000 संवितरण किए जा सकेंगे तथा इस सीमा को 19 नवंबर 2016 से प्रति कार्ड प्रति दिन रु.4000/- तक बढ़ाया जाएगा ।

(viii) यदि कोई व्यक्ति 30 दिसंबर, 2016 तक अपने पुराने उच्च मूल्यवर्ग के नोटों का विनिमय नही कर पाते है अथवा दर्शाए गए बैंक नोट अपने खाते में जमा नहीं कर पाते हैं, उन्हें इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के विनिर्दिष्ट कार्यालयों पर अथवा ऐसी अन्य सुविधा जो बैंक द्वारा बताई गई बाद की किसी तारीख तक एक अवसर दिया जाएगा ।

(ix) व्यसाय प्रतिनिधि (बीसी) को भी बैंक शाखाओं के मामले में, वैध पहचान प्रमाण पत्र तथा मांगपर्ची के एवज में इस प्रकार के नोट प्रति व्यक्ति रु. 4000/- बदलने के लिए स्वीकृति दी जा सकती है। इस उद्देश्य हेतु बैंक अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करते हुए दिनांक 30 दिसंबर 2016 तक के लिए बीसी के नकदी धारण सीमा में वृद्धि कर सकता है।

(x) जन धन योजना खाते में पुराने उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोट के मूल्य को जमा करते समय आवश्यक परिवर्तनों सहित सामान्य सीमाएं लागू होंगी ।

4. रिपोर्टिंग व्यवस्था

500 रुपए तथा 1000 रुपए के मूल्यवर्ग वाले बैंक नोटों को बदलने वाली प्रत्येक बैंक शाखा 10 नवंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 (अथवा इसके बाद अन्य किसी तारीख तक जैसे की भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्देश दिये जाए) स्कीम के बंद होने तक प्रतिदिन ई-मेल अथवा फ़ैक्स के जरिए अपने नियंत्रक कार्यालय को संलग्न 6 के अनुसार इसके द्वारा बदले गए OHD बैंक नोटों को दर्शानेवाला विवरण भेजेगा तथा संबन्धित नियंत्रक कार्यालय को संलग्न 6 क के अनुसार इनका कुलयोग तैयार करेगा तथा इसका रिपोर्ट मुद्रा प्रबंध विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, केंका को दैनिक आधार पर ई-मेल द्वारा भेजेगा ।

5. बैंक अपनी शाखाओं को स्कीम के मानकों तथा ऊपर बताए गए प्रक्रियाओं के सख्त अनुपालन का निदेश देनेवाला विस्तृत अनुदेश जारी करें । शाखा स्तर के कर्मचारियों, विशेषकर टेलर को समुचित तरीके से जागरूक बनाया जाना चाहिए। इस प्रयोजन के लिए हमारी वेबसाइट तथा भारत सरकार की बेबसाईट पर उपलब्ध सूचना का उपयोग किया जा सकता है । स्टाफ स्वयं को FAQ (संलग्न 4 के अनुसार) सुपरिचित (जागरूक) बनाए ।

6. बैंक सूचना सामग्री (जैसा की संलग्न 2, संलग्न 3, संलग्न 4 में उपलब्ध है) की प्रतियाँ बनाए तथा इसे आम जनता में वितरित करें ।

7. बैंक बीसी, एटीएम स्विच ऑपरेटर तथा सीआईटी कंपनियों को उनसे संबंधित उपर्युक्त योजना के विविध पहलुओं से संबंधित अनुदेश जारी करें ।

8. बैंक इस स्कीम के कार्यान्वयन की निगरानी दैनिक आधार पर निगरानी कक्ष के जरिए करे जिसका प्रमुख महाप्रबंधक रैंक से नीचे का अधिकारी नहीं होगा जो नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगा । नोडल अधिकारी का संपर्क विवरण भारतीय रिजर्व बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दिया जाएगा तथा इसकी प्रति भारतीय रिजर्व बैंक, केंका, मुंबई को नीचे दर्शाए गए ई-मेल के जरिये भेजी जाए ।

9. भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रगति की निगरानी तथा बैंकों और आम जनता कों मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए केंका में नियंत्रक कक्ष स्थापित किया है । नियंत्रक कक्ष का ई-मेल आईडी और टेलीफ़ोन नं. निम्नानुसार हैं :
ई-मेल.
दूरभाष सं. : 022 - 22602804
022 – 22602944

10. कृपया प्राप्ति सूचना दें ।

भवदीय

(पी. विजयकुमार)
मुख्य महाप्रबंधक

संलग्न: यथोक्त

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।