Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 24/09/2015
दुर्बल दृष्टि व्यक्तियों के लिए नए अंकोंके डिज़ाइन (पैटर्न), और खास विशेषताओं के साथ बैंक नोट

आरबीआई/2015-16/188
डीसीएम (आयो)सं./जी-1128/10.01.24/2015-16

सितंबर 24, 2015

अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी बैंक

महोदय/महोदया

दुर्बल दृष्टि व्यक्तियों के लिए नए अंकोंके
डिज़ाइन (पैटर्न), और खास विशेषताओं के साथ बैंक नोट

भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में अंकों के नए डिज़ाइन (पैटर्न) और दुर्बल दृष्टि (विजुवली इम्पेर्ड) के व्यक्तियों की सुविधा के लिए खास विशेषताओं के साथ रु 100, 500 और 1000 मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी कर रही है (बैंकनोटों की छवियां संलग्न है)।

2 नए डिज़ाइन (पैटर्न) में, इन मूल्यवर्ग के दोनों संख्या पटलों में अंकों के आकार में बाएं से दाएं वृद्धि होगी, जबकि पहले तीन अक्षरांकीय (अल्फान्यूमेरिक) अंक (prefix) आकार में वही रहेंगे। बैंकनोटों में बढ़ते आकार में अंकों का मुद्रण एक दृश्य सुरक्षा विशेषता है जिससे आम जनता आसानी से असली नोट की तुलना में जाली नोट पहचान सकती है।

3 दुर्बल दृष्टि के व्यक्तियों को बैंकनोटों का मूल्यवर्ग समझने में सुविधा होने के उद्देश से रु 100, 500 और 1000 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में पहचान चिन्ह के आकार में 50% की वृद्धि की गयी है । साथ ही , बैंकनोटों में ब्लीड रेखाओं का समावेश होगा। रु 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में 2 समूह में कुल 3, रु 500 के बैंकनोटों में 3 समूह में कुल 5, तथा रु 1000 के बैंकनोटों में 4 समूह में कुल 6 तिरछी रेखाएँ होगी।

4 रु 100,500 और 1000 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का डिजाइन, अन्य सभी मामलों में, महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में बैंक नोटों की वर्तमान डिजाइन के समान है। रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए इन मूल्यवर्ग के सभी बैंकनोट वैध मुद्रा रहेंगे।

5 आपको सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त बदलाव के बारे में अपनी सभी शाखाओं को निर्देश जारी करें ताकि जनता को जरा सी भी असुविधा न हो । इसके साथ, आपको यह भी सुनिश्चित करना है कि आपके बैंक द्वारा उपयोग की जा रही सभी नोट सॉर्टिंग/परखने वाली मशीनें इन बैंकनोटों के प्रसंस्करण के लिए उचित तरह से अंशशोघित (कैलिब्रेटेड) हो ।

6 आप अपने सभी शाखाओं / एटीएम पर पोस्टर प्रदर्शित करने की भी व्यवस्था करें, जो शीघ्र ही आपको दिए जाएंगे ।

भवदीया

(उमा शंकर)
प्रधान मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।