Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 05/04/2011
भारतीय रिज़र्व बैंक आपके बैंक खातों की जानकारी की मॉंग कभी भी नहीं करता है

5 अप्रैल 2011

भारतीय रिज़र्व बैंक आपके बैंक खातों की जानकारी की मॉंग कभी भी नहीं करता है

भारतीय रिज़र्व बैंक को यह पता चला है कि उनका नाम लेकर '' बैंक ग्राहकों को ऑन-लाइन फिशिंग से बचने के लिए अपने बैंक खाते की जानकारी अद्यतन करने के लिए आमंत्रित'' करनेवाला एक इ-मेल भेजा गया है।

रिज़र्व बैंक ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि हमनें ऐसा कोई इ-मेल नहीं भेजा है।

साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट किया जाता है कि रिज़र्व बैंक अथवा अन्‍य बैंक कभी भी किसी भी प्रयोजन के लिए बैंक खाते की जानकारी मॉंगनेवाली कोई सूचना जारी नहीं करती है। रिज़र्व बैंक ने जनता से अपील की है कि ऐसे इ-मेलों का जवाब न दें और किसी भी प्रयोजन के लिए किसी को अपने बैंक खाते की जानकारी न दें।

 अल्‍पना किल्‍लावाला
 मुख्‍य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1433

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।