Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 25/05/2017
अरुणाचल प्रदेश में नए जिलों का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आरबीआई/2016-17/310
विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.30/02.08.001/2016-17

25 मई 2017

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
सभी अग्रणी बैंक

महोदय/ महोदया

अरुणाचल प्रदेश में नए जिलों का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने दिनांक 3 मार्च 2014 की राजपत्र अधिसूचना द्वारा अरुणाचल प्रदेश में चार नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है। यह निर्णय लिया गया है कि नए जिलों के अग्रणी बैंक का दायित्‍व निम्न ब्योरे के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक को सौंप दिया जाए:-

क्र.सं. नए गठित जिले अब तक का जिला नए गठित जिले के अंतर्गत प्रशासनिक इकाई अग्रणी बैंक का दायित्‍व दिया गया नए जिले को आवंटित जिला कार्य कोड
1 कुरुंग कुमेय कुरुंग कुमेय (i) कोलोरियांग,
(ii) न्यापीन,
(iii) पटुक
(iv) संग्राम,
(v) पारसी-पार्लो,
(vi) सरली,
(vii) दामिन,
(viii) फासांग,
(ix) न्योबिया,
(x) पोलोसांग,
(xi) पनीयासांग
भारतीय स्‍टेट बैंक 114
2 क्रा दादी कुरुंग कुमेय (i) जामिन
(ii) पनीया
(iii) ताली
(iv) पालिन
(v) यांगटे
(vi) चम्‍बांग
(vii) गंगटे
(viii) तारक लांगडी
(ix) पिपसोरांग
भारतीय स्‍टेट बैंक 385
3 सियांग पूर्व और पश्चिम सियांग (i) न्यॉबो,
(ii) बोलेंग,
(iii) रुमगोंग,
(iv) पांगिन,
(v) काईंग,
(vi) रिगा,
(vii) रेबो-परगिंग,
(viii) केबांग,
(ix) पयुम,
(x) जोमलो मोबूक
भारतीय स्‍टेट बैंक 384
4 पूर्व सियांग पूर्व सियांग (i) पासीघाट,
(ii) नारी,
(iii) मेबो,
(iv) रुक्सीन,
(v) कोयू,
(vi) बिलाट,
(vii) न्यू सेरेन,
(viii) ओयान,
(ix) कोरा,
(x) नामसांग,
(xi) यागरुंग
भारतीय स्‍टेट बैंक 094
5 पश्चिम सियांग पश्चिम सियांग (i) आलो,
(ii) मेचुका,
(iii) बसार,
(iv) यॉमचा
(v) कम्बा,
(vi) लीकाबाली
(vii) लिरोमोबा,
(viii) गेंसी,
(ix) तिरबिन,
(x) टाटो,
(xi) मोनिगोंग
(xii) दरक,
(xiii) कंगकु
(xiv) पीडी,
(xv) न्‍यू दरिंग,
(xvi) बागरा,
(xvii) सिबे
(xviii) कोम्‍बो ,
(xix) निकटे
भारतीय स्‍टेट बैंक 093
6 लोहित लोहित (i) तेजू
(ii) वाक्रो
(iii) सनपुरा
भारतीय स्‍टेट बैंक 092
7 नमसाई लोहित (i) नमसाई
(ii) लेकंग
(महादेवपुर)
(iii) चोंगकम
(iv) लथाओ
(v) पियोंग
(vi) अप्‍पर लेकंग (एसआईसी)
भारतीय स्‍टेट बैंक 386

2. इसके अलावा, यद्यपि उक्त राजपत्र अधिसूचना में एक नया जिला "लोअर सियांग" प्रकाशित किया गया है, परंतु जिले की सीमा और प्रशासनिक इकाईयों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, तथा अरुणाचल प्रदेश सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार यह जिला ‘नॉन फंक्शनल’ है। अतः इस जिले के लिए अग्रणी बैंक का दायित्‍व अलग से सौंपा जाएगा।

3. बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन से नए जिलों को जिला कार्य कोड आवंटित किया गया है।

4. अरुणाचल प्रदेश राज्‍य में अब तक के जिलों के अग्रणी बैंक दायित्‍व में कोई परिवर्तन नहीं है।

भवदीय

(अजय कुमार मिश्र)
मुख्‍य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।