Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 30/03/2017
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आरबीआई/2016-17/262
विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.26/02.01.001/2016-17

30 मार्च 2017

अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक
सभी अग्रणी बैंक

महोदय / महोदया,

अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

दिनांक 22 फरवरी 2017 की भारत की राजपत्र अधिसूचना के अनुसार सहयोगी बैंकों का भारतीय स्‍टेट बैंक के साथ समामेलन को अधिसूचित किया गया है। आदेश 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी होग।

2. अत: यह निर्णय लिया गया है कि अब तक सहयोगी बैंकों द्वारा धारित जिलों के अग्रणी बैंक का दायित्‍व भारतीय स्‍टेट बैंक को सौंप दिया जाए। तदनुसार अग्रणी बैंक का दायित्‍व निम्‍नानुसार सौपा गया है:-

क्र.सं. राज्‍य सहयोगी बैंक जिला अग्रणी बैंक का दायित्‍व दिया गया
1 कर्नाटक स्टेट बैंक ऑफ मैसूर i) चामराजनगर भारतीय स्टेट बैंक
ii) मैसूर
iii) तुमकुर
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद iv) कोप्पल भारतीय स्टेट बैंक
v) रायचूर
2 केरला स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर i) अलाप्पुझा भारतीय स्टेट बैंक
ii) कोट्टायम
iii) पतनमथिट्टा
3 पंजाब स्टेट बैंक ऑफ पटियाला i) बर्नला भारतीय स्टेट बैंक
ii) भटिंडा
iii) फतेहगढ़ साहिब
iv) मनसा
v) मुक्तसर
vi) पटियाला
vii) संगरूर
4 राजस्थान स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर i) बाड़मेर भारतीय स्टेट बैंक
ii) बीकानेर
iii) हनुमानगढ़
iv) जैसलमेर
v) जालोर
vi) पाली
vii) राजसमंद
viii) सिरोही
ix) उदयपुर
5 तेलंगाना स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद i) आदिलाबाद भारतीय स्टेट बैंक
ii) निर्मल
iii) कोमराम भीम
iv) करीमनगर
v) खम्माम
vi) भाद्रद्री
vii) नालगोंडा
viii) सूर्यापेट
ix) निजामाबाद
x) जनगावं (नया)
xi) जयशंकर
xii) रंगा रेड्डी
xiii) विकाराबाद
xiv) हैदराबाद

3. देश भर में अन्‍य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्‍व में कोई परिवर्तन नहीं है।

भवदीय

(अजय कुमार मिश्र)
मुख्‍य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।