Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 20/10/2016
राष्ट्रिक स्‍वर्ण बॉण्‍ड - निवेश की अधिकतम सीमा और संपार्श्विक के रूप में स्वीकार किया जाना– स्पष्टीकरण

भारिबैं/2016-17/96
आंऋप्रवि.सीडीडी.सं.892/14.04.050/2016-17

20 अक्तूबर 2016

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
नामित डाकघर
स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड & बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

महोदया/ महोदय,

राष्ट्रिक स्‍वर्ण बॉण्‍ड - निवेश की अधिकतम सीमा और संपार्श्विक के रूप में स्वीकार किया जाना– स्पष्टीकरण

आपको पता होगा कि सरकारी प्रतिभूति अधिनियम 2006 (2006 का 38) की धारा 3, खंड (iii) के प्रावधानों के अनुसार भारत सरकार ने राष्ट्रिक स्वर्ण बांड योजना को अधिसूचित किया है। योजना यह निर्दिष्ट करता है कि बॉण्‍ड के लिए सदस्यता की अधिकतम सीमा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रति व्यक्ति हेतु 500 ग्राम है। बॉण्‍ड पर उधार की व्यवहार्यता तथा अभिदान के लिए निर्धारित नियंत्रण का अंतरण के माध्यम से अधिग्रहण पर लागू होना आदि के संदर्भ में हमें बैंकों और अन्य लोगों से पूछताछ प्राप्त हो रहे हैं।

इस संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि:

ए) राष्ट्रिक स्वर्ण बॉण्‍ड (एसजीबी) सरकारी प्रतिभूति अधिनियम की धारा 3 (iii) के तहत जारी सरकारी प्रतिभूतियाँ हैं। इसलिए एसजीबी के धारक उसे गिरवी रख सकता है, दृष्टिबंधक कर सकता है या प्रतिभूति पर लियन रख सकता है (सरकारी प्रतिभूति अधिनियम 2006/ सरकारी प्रतिभूति विनियमन, 2007 के प्रावधानों के अनुसार) एसजीबी को किसी भी प्रकार के लोन के लिए संपार्श्विक प्रतिभूति के रूप में भी प्रयोग में लाया जा सकता है।

बी) बैंक तथा अन्य योग्य धारक प्रत्येक वित्त वर्ष में एसजीबी के अंतर्गत वसूली की कार्रवाई से उत्पन्न अंतरण आदि के माध्यम से 500 ग्राम से ज्यादा अर्जित किया जा सकता है।

भवदीय

(राजेंद्र कुमार)
महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।