Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 06/07/2018
विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंध पर 30वीं छमाही रिपोर्टः अक्तूबर 2017-मार्च 2018

06 जुलाई 2018

विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंध पर 30वीं छमाही रिपोर्टः अक्तूबर 2017-मार्च 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2018 के संदर्भ के साथ विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंध पर 30वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है।

29 जून 2018 को विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति निम्नानुसार हैः

बिलियन अमेरिकी डॉलर
विदेशी मुद्रा भंडार (i+ii+iii+iv) 406.1
i. विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 380.7
ii. स्वर्ण 21.4
iii. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.5
iv. आरक्षित अंश (ट्रांश) स्थिति (आरटीपी) 2.5

यह स्मरण होगा कि फरवरी 2004 में रिज़र्व बैंक ने छमाही रिपोर्टे संकलित करने और देश के विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंध के संबंध में पारदर्शिता लाने और प्रकट के स्तर को बढ़ाने के लिए इन्हें सार्वजनिक डोमेन में डालने की प्रक्रिया शुरू की थी।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/66

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।