Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 27/06/2019
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 23 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

27 जून 2019

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 23 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. अंसुन इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड बी-123, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, नई दिल्ली-110 020 बी-14.01774 21 जून 2000 10 मई 2019
2. इंटीमेट फ़ाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ए-19, नारायण इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2, नई दिल्ली-110 028 बी-14.02200 17 अगस्त 2002 17 मई 2019
3. डीलक्स व्यापार प्राइवेट लिमिटेड 134/1 महात्मा गांधी रोड, द्वितीय तल, रूम नंबर-41, कोलकाता-700 007, बी .05.03368 29 अगस्त 2000 17 मई 2019
4. अमास प्रोक्टर फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड न्यू नंबर:61, ओल्ड नंबर:22/4, वेंकटकृष्णा रोड, मंडवेली, चेन्नई-600 028, तमिल नाडु बी-07.00468 13 अक्टूबर 2005 22 मई 2019
5. शकुंतलम इनवेस्टमेंट एंड लीज़िंग लिमिटेड 770, भूतल, डीडीए फ्लैट्स, कालकाजी, नई दिल्ली-110 019 बी-14.02207 18 दिसम्बर 2000 23 मई 2019
6. क्वीन कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड 10ए, साउथ ड्राइव, छतरपुर, नई दिल्ली- 110 074 14.01101 08 सितम्बर 1998 24 मई 2019
7. सूरज इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड ए-3/195, जनक पूरी, नई दिल्ली-110 058 बी-14.02814 04 जनवरी 2003 28 मई 2019
8. सुप्रणीत फ़ाइनेंस एंड कंसल्टेंट्स लिमिटेड सी-55/2, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली-110 052 बी-14.02554 01 फ़रवरी 2002 28 मई 2019
9. स्टरलिंग फिनलीज लिमिटेड 2180/62, द्वितीय तल, गुरद्वारा रोड, करोल बाग, नई दिल्ली-110 005 14.00237 04 मार्च 1998 28 मई 2019
10. सहायता फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड द्वितीय तल, हाउस नंबर 373, सेकटर-8, फ़रीदाबाद, हरियाणा-121 001 बी-14.01851 30 अगस्त 2000 28 मई 2019
11. एसएआर लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड 105, लिविंग स्टाइल मॉल, जसोला, नई दिल्ली-110 025 बी-14.01637 22 अप्रैल 2000 28 मई 2019
12. एस.ए. ग्रोथ फंड प्राइवेट लिमिटेड ए-15, भूतल, श्रीनगर कॉलोनी, भारत नगर रोड, दिल्ली-110 052 14.00438 12 मार्च 1998 28 मई 2019
13. लबॉनी विनिमय प्राइवेट लिमिटेड 1बी, राजा सुबोध मल्लिक्क स्कॉयर, तृतीय तल, कोलकाता-700 013 बी .05.05359 05 फ़रवरी 2003 29 मई 2019
14. साइब्रोन लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 8658, एली आर हाउस, मॉडल बस्ती, नई दिल्ली-110 005 बी-14.02706 21 सितम्बर 2002 29 मई 2019
15. एसएसबी स्टॉक एंड शेयर्स प्राइवेट लिमिटेड डी-6/26, गली नंबर-3, सादतपुर एक्स्टेंसन, नई दिल्ली-110 094 बी-14.01677 06 अक्तूबर 2001 30 मई 2019
16. कुशल फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 33/1, नेताजी सुभाष रोड, चतुर्थ तल, रूम नंबर 437, पी एस हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001 बी .05.04390 18 सितम्बर 2001 30 मई 2019
17. वात्सल्य होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 109, एमआरजी चेंबर्स, 16/867, जोशी रोड, करोल बाग, नई दिल्ली-110 005 14.00931 04 जून 1998 31 मई 2019
18. गैप ट्रेडिंग एंड इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 11 जी/एफ, तिकोना पार्क, आसफ अली रोड, डिलाइट सिनेमा के पास, दिल्ली सेंट्रल, दिल्ली-110 002 बी-14.01641 मार्च 30 2000 31 मई 2019
19. गुरु अमर दास हायर परचेज प्राइवेट लिमिटेड 3, साकेत प्लेस, द्वितीय तल, कोलकाता-700 072 बी-06.00314 29 जून 2000 03 जून 2019
20. फ्युचर विजन सेक्यूरिटीस लिमिटेड सी-2/56, अशोक विहार-2, नई दिल्ली-110 052 बी-14.01557 29 मार्च 2000 06 जून 2019
21. डॉ. मोहिंदर नाथ होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 1408, विक्रम टावर, 16, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली-110 008 बी-14.01994 03 अक्टूबर 2000 06 जून 2019
22. गुजरोट लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड एफ-79, राजौरी गार्डन नई दिल्ली-110 027 14.01378 26 नवम्बर 1998 10 जून 2019
23. प्रुडेंट फिनट्रेड प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में संकृत वित्त प्राइवेट लिमिटेड)
403 सियर्स टॉवर, सी.जी. रोड के सामने, गुलबाई टेकरा, अहमदाबाद-380 009 01.00510 04 अप्रैल 2012 11 जून 2019

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (क) के तहत यथापरिभाषित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।

योगेश दयाल
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/3062

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।