Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 17/04/2018
आरबीआई ने स्पष्ट किया कि नकदी की कोई कमी नहीं है

17 अप्रैल 2018

आरबीआई ने स्पष्ट किया कि नकदी की कोई कमी नहीं है

मीडिया के एक भाग द्वारा यह बताया जा रहा है कि देश के कुछ हिस्सों में नकदी की कमी है। यह शुरू में ही स्पष्ट किया जाता है कि रिज़र्व बैंक वाल्ट और करेंसी चेस्‍टों में पर्याप्त नकदी उपलब्‍ध है। इसके बावजूद, सभी 4 नोट प्रेसों में नोटों की छपाई की जा रही है।

एटीएम के बार-बार किए जा रहे पुनर्भरण और एटीएम के पुनर्नवीकरण के प्रक्रियाधीन रहने के कारण कुछ क्षेत्रों में कमी महसूस की जा सकती है। रिज़र्व बैंक द्वारा इन दोनों पहलुओं की बारीकी से निगरानी की जा रही है।

इसके अलावा, प्रचुर सावधानी के मामले के रूप में रिज़र्व बैंक उन क्षेत्रों में नकदी स्थानांतरित करने के लिए कदम उठा रहा है जहां असामान्य रूप से बड़ी नकदी निकासी की जा रही हैं।

जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/2758

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।