Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 27/03/2018
सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केंद्रीय/राज्य सरकारों के लेनदेन- वर्तमान वित्तीय वर्ष (2017-18) के लिए विशेष उपाय

27 मार्च 2018

सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केंद्रीय/राज्य सरकारों के लेनदेन-
वर्तमान वित्तीय वर्ष (2017-18) के लिए विशेष उपाय

करदाताओं को अधिक सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय और सरकारी बैंकिंग करने वाले एजेंसी बैंकों की सभी विनिर्दिष्ट शाखाएं 31 मार्च 2018 को अपराह्न 8 बजे तक अपनी काउंटर खुले रखेंगी, इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन उस दिन की मध्यरात्रि तक किए जा सकते हैं।

सरकारी प्राप्तियों और भुगतान की सुविधा के लिए देशभर में विशेष समाशोधन परिचालन करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी की गई हैं। आरटीजीएस और एनईएफटी जैसे केंद्रीकृत भुगतान प्रणालियां भी उपर्युक्त विस्तारित कारोबारी घंटों के साथ परिचालनरत रहेंगी।

जहां तक 2 अप्रैल 2018 का संबंध है, चूंकि इसे अवकाश घोषित किया गया है जिससे कि बैंक अपने वार्षिक खातों के बंद कर सकें, हालांकि भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय उस दिन कार्य करेंगे, किंतु आरटीजीएस और एनईएफटी जैसे केंद्रीकृत भुगतान प्रणालियां उस दिन परिचालनरत नहीं होंगी।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/2571

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।