Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 04/09/2017
डॉ. अमर्त्य लाहिरी ने उन्नत वित्तीय अनुसंधान और शिक्षण केंद्र (कैफरल) के निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

4 सितंबर 2017

डॉ. अमर्त्य लाहिरी ने उन्नत वित्तीय अनुसंधान और शिक्षण केंद्र (कैफरल)
के निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

डॉ. अमर्त्य लाहिरी ने 1 सितंबर 2017 से उन्नत वित्तीय अनुसंधान और शिक्षण केंद्र (कैफरल) के निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वे रॉयल बैंक फैकल्टी रिसर्च प्रोफेसर और वैन्कूवर स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में ग्रेज्यूट स्टडीज़ के निदेशक थे। डॉ. लाहिरी एशियाई अनुसंधान संस्थान में इंडियन रिसर्च के जोहाल चेयर पर भी थे। वे यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में कार्यग्रहण करने से पहले फेडरल रिज़र्व बैंक, न्यू यॉर्क, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजेल्स और जॉन होपकिन्स यूनिवर्सिटी में अनुसंधान पदों पर भी रहे हैं।

डॉ. अमर्त्य के विशेषज्ञता क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय इकॉनोमिक्स और मैक्रोइकॉनोमिक्स शामिल हैं। उन्होंने मुद्रा विनिमय दर प्रबंध, मौद्रिक नीति, भुगतान शेष संकट और आर्थिक वृद्धि जैसे विषयों पर विस्तार से लिखा है। उनके हाल के अनुसंधान में मौद्रिक अर्थशास्त्र और लिंग अंतराल, जातियों में असमानता तथा श्रम चंचलता जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित है।

डॉ. अमर्त्य का कार्य शीर्ष आर्थिक पत्रिकाओं जैसे जर्नल ऑफ पॉलिटिकल इकॉनोमी, जर्नल ऑफ इकॉनोमिक थियरी, जर्नल ऑफ इंटरनेशनल इकॉनोमिक्स, जर्नल ऑफ मोनेटरी इकॉनोमिक्स, यूरोपियन इकॉनोमिक रिव्यू और विश्व बैंक, ब्रूकिंग्स इंस्टिट्यूशन और राष्ट्रीय अनुप्रयोग आर्थिक रिसर्च परिषद द्वारा प्रकाशित नीति उन्मुखी आउटलेटों में छापा गया है।

डॉ. अमर्त्य को अपने अनुसंधान और शिक्षण योगदान के लिए लॉस एंजेल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में ‘फैकल्टी करियर डेवलेपमेंट अवार्ड’ और ‘डिपार्टमेंटल डिस्टिंगिविस्ट टीचिंग अवार्ड’ से नवाजा गया है। डॉ. अमर्त्य न केवल अमेरिकन इकॉनोमिक एसोशिएशन, इकॉनोमेट्रिक सोसाइटी के सदस्य ही हैं, बल्कि यूरोपियन इकॉनोमिक रिव्यू और जर्नल ऑफ इंटरनेशनल इकॉनोमिक्स के सहायक संपादक भी हैं।

डॉ. अमर्त्य लाहिरी ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, कॉलेज पार्क से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है। उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से एम.ए. तथा इससे पहले दिल्ली में सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बी.ए. किया है।

जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/626

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।