Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 25/09/2017
एनसीएफई की राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता आकलन परीक्षा (एनसीएफई-एनएफएलएटी) 2017-18

25 सितंबर 2017

एनसीएफई की राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता आकलन परीक्षा (एनसीएफई-एनएफएलएटी) 2017-18

राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण केंद्र (एनसीएफई) कक्षा VI से XII तक के सभी स्कूलों के छात्रों को राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता आकलन परीक्षा (एनएफएलएटी 2017-18) में सहभागिता करने के लिए आमंत्रित करता है।

एनसीएफई सभी वित्तीय क्षेत्र के विनियामकों अर्थात आरबीआई, सेबी, आईआरडीएआई और पीएफआरडीए की वित्तीय शिक्षण की राष्ट्रीय कार्यनीति लागू करने की संयुक्त पहल है और इसे वर्तमान में एनआईएसएम में विकसित किया जा रहा है।

एनसीएफई-एनएफएलएटी 2017-18 के बारे में:

यह परीक्षा 3 श्रेणियों में उपलब्ध हैं जैसे एनएफएलएटी कनिष्ठ (कक्षा 6 से 8), एनएफएलएटी (कक्षा 9 और 10) और एनएफएलएटी वरिष्ठ (कक्षा 11 और 12)। पर्याप्त आईटी सुविधाओं वाले स्कूल अपने स्वयं के परिसरों में यह परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में होगी।

सभी तीनों श्रेणियों के लिए पंजीकरण खुला हुआ है। स्कूलों को अपने आपको ऑनलाइन पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। स्कूल पंजीकरण के बाद संबंधित स्कूलों द्वारा छात्रों का पंजीकरण किया जाता है। प्रत्येक स्कूल को अपने छात्रों की परीक्षा की निगरानी करनी है और परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की सहायता एनसीएफई टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यह परीक्षा निशुल्क है।

स्कूल इस लिंक http://www.ncfeindia.org/nflat द्वारा पंजीकरण कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ब्यौरे ऑनलाइन परीक्षा की तारीख ऑफलाइन परीक्षा की तारीख
पंजीकरण खुला रहेगा 30 दिसंबर 2017 तक 1 अक्तूबर 2017 से 10 नवंबर 2017 तक
परीक्षा 31 दिसंबर 2017 तक किसी भी दिन 12 दिसंबर 2017 (1 दिन)
क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 30 अप्रैल 2018 के बीच

पुरस्कार:

परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को प्रमाण-पत्र मिलेगा। इसके अलावा, छात्रों और स्कूलों के लिए अनेक आकर्षक ईनाम जैसे नकद ईनाम, लैपटॉप, टैबलेट/किंडल, मेडल आदि होंगे। अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.ncfeindia.org/nflat देखें।

इस अवसर का लाभ उठाने के लिए सभी स्कूलों को प्रोत्साहित किया जाता है।

अधिक जानकारी निम्नलिखित से प्राप्त की जा सकती है:

राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्था, एनआईएसएम भवन, प्लॉट सं. 82, सेक्टर-17, वाशी, नवी मुंबई-400703

फोन: 022-66734600-02 ई-मेल: nflat@nism.ac.in वेबसाइट: www.ncfeindia.org

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/820

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।