Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 18/07/2017
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

18 जुलाई 2017

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित आठ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र . कंपनी
का नाम
कार्यालयीन पता पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं
प्रमाणपत्र जारी
करने का दिनांक
प्रमाणपत्र निरस्त
करने का दिनांक
1 मेसर्स सेहजपाल इस्टेट्स एंड फाइनांस प्रा. लि. नवांशहर मेन रोड, वीपीओ – और दोआबा 144417 (पंजाब) बी-06.00300 28 जून 2000 23 जनवरी 2017
2 मेसर्स धनवान लीजिंग एण्ड फाइनांस कंपनी लि. 107, हार्मनी प्लाजा, अग्रवाल नगर, स्नेह नगर, मेन रोड, इंदौर - 452001 बी.03.00050 24 मार्च 1998 27 मार्च 2017
3 मेसर्स इस्टीम इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड 16, दास लेन, बो बाजार, कोलकाता - 700012 बी-05.01957 21 सितंबर 2001 31 मार्च 2017
4 मेसर्स दिशा टाई-अप प्रा. लि. 119, एम. जी. रोड़, दूसरी मंज़िल, कोलकाता - 700007 बी.05.05296 12 अप्रैल 2003 07 अप्रैल 2017
5 मेसर्स सिटी कमर्शियल इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड युरिपोक, कांगचुप रोड , मणिपुर – 795001 (इंफाल) बी.08.00166 17 जुलाई 2003 08 मई 2017
6 मेसर्स वीवीडी फाइनांस एण्ड लीजिंग लिमिटेड 90, साऊथ राजा स्ट्रीट, तुतिकोरिन - 628001 07.00454 16 अगस्त 2007 15 मई 2017
7 मेसर्स ओ टी जी ग्लोबल फाइनांस लिमिटेड सूर्यसाधना, तीसरी मंज़िल, यूनिट नं. 301, चंद्र नगर चौराह, ए. बी. रोड, इंदौर - 452001 बी.03.00039 03 मार्च 1998 22 मई 2017
8 मेसर्स अरिहंत फिनवेस्ट लिमिटेड रतन दीप बिल्डिंग, दिनेश गोस्वामी रोड, ए. टी. रोड, गुवाहाटी - 781001 बी.08.00155 18 जून 2001 22 मई 2017

पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/162

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।