Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 11/01/2017
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

11 जनवरी 2017

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स विर्क हायर पर्चेस लिमिटेड 88, कपूरथला रोड, जालंधर – 144008 (पंजाब) ए-06.00467 08 जून 2007 04 नवंबर 2016
2 मेसर्स ठाकर इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ए-6, सेक्टर-2, न्यू शिमला - 171009 (हिमाचल प्रदेश) ए-06.00450 16 जुलाई 2007 18 नवंबर 2016
3 मेसर्स ट्रैकवे सिक्युरिटीज एंड फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड 24, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कटनी - 483501 (मध्य प्रदेश) बी-03.00015 20 फरवरी 1998 25 नवंबर 2016
4 मेसर्स जिंदाल इंटिग्रेटेड लि-को-फिन लिमिटेड (वर्तमान में कश्यप टेली-मेडीसिन्स लिमिटेड) 2री मंज़िल, पुष्पावती बिल्डिंग नं. 2, चन्दनवाडी, गिरगांव रोड, मुंबई - 400002 13.00881 26 मई 1998 25 नवंबर 2016
5 मेसर्स कोलोन इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 417-419, 'मिडास', सहार प्लाजा, 4थी मंजिल, मथुरदास वसंजी रोड, अंधेरी (पूर्व), मुंबई - 400059 13.00975 12 अगस्त 1998 25 नवंबर 2016
6 मेसर्स वैक्स हाउसिंग फाइनांस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 301, सिमंधर इस्टेट, साकार-III के पास, आयकर, अहमदाबाद - 380014 बी. 01.00402 06 मार्च 2002 09 दिसंबर 2016
7 मेसर्स अंकित ट्रॅकॉम प्राइवेट लिमिटेड 23, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, हाउसिंग बोर्ड कॉलनी, कटनी - 483504 (मध्य प्रदेश) बी. 03.00172 26 नवंबर 2009 19 दिसंबर 2016

पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1852

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।