Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 23/11/2016
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

23 नवंबर 2016

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंप दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी
करने का दिनांक
प्रमाणपत्र निरस्त
करने का दिनांक
1 मेसर्स नेटवेस्ट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड सत्यनारायण एन्क्लेव, आयकन ब्लॉक,
3रा तल, मदिनागुडा, मियापुर के पास,
हैदराबाद – 500049 (तेलंगाना)
09.00048 02 मार्च 1998 30 सितंबर 2016
2 मेसर्स मुरत विनियोग लिमिटेड 15-B, हेमंत बसु सरानी, कोलकाता - 700001 05.01699 22 अप्रैल 1998 30 सितंबर 2016
3 मेसर्स कोनेरू इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड सत्यनारायण एन्क्लेव, आयकन ब्लॉक,
2रा तल, मदिनागुडा, मियापुर के पास,
हैदराबाद – 500049 (तेलंगाना)
09.00051 03 मार्च 1998 04 अक्तूबर 2016
4 मेसर्स बी.पी. कैपिटल लिमिटेड 702, अरुणाचल बिल्डिंग, 19, बाराखंबा रोड,
कनॉट प्लेस, नई दिल्ली - 110001
14.00145 30 मार्च 1998 06 अक्तूबर 2016
5 मेसर्स शापूर्जी पलौंजी (ग्वालियर) प्राइवेट लिमिटेड शापूर्जी पलौंजी, बर्मा शेल ट्रेनिंग सेंटर के बाजू में, जुहू तारा रोड, मुंबई - 400054 13.00662 07 अप्रैल 1998 18 अक्तूबर 2016
6 मेसर्स मरूधर लीज़ फाइनांसिंग प्राइवेट लिमिटेड 5वीं मंजिल, केजीके टॉवर, दत्ता पाडा रोड,
एकता भूमि गार्डन के पास,
बोरीवली (पूर्व), मुंबई - 400006
13.00123 26 फरवरी 1998 28 अक्तूबर 2016
7 मेसर्स खेवना इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 3रा तल, ताज बिल्डिंग, 210, डॉ. डी.एन. रोड, फोर्ट, मुंबई - 400001 13.00410 23 मार्च 1998 28 अक्तूबर 2016

पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अनिरुद्ध डी. जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1297

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।