Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 02/11/2020
रिज़र्व बैंक द्वारा बाजार ट्रेडिंग घंटे को बढ़ाया गया

2 नवंबर 2020

रिज़र्व बैंक द्वारा बाजार ट्रेडिंग घंटे को बढ़ाया गया

रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न बाजारों के लिए 7 अप्रैल 2020 से प्रभावी ट्रेडिंग घंटे को कोविड-19 के कारण होने वाली परिचालनात्मक अव्यवस्था तथा स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए संशोधित किया गया था।

लॉकडाउन को क्रमिक रूप से समाप्त करने और लोगों के आवागमन और कार्यालयों के कामकाज पर प्रतिबंधों में ढील के साथ, चरणबद्ध तरीके से विनियमित बाजारों के लिए ट्रेडिंग घंटे को पुनः प्रचलन में लाने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार, 9 नवंबर 2020 से रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित बाजारों के लिए ट्रेडिंग घंटे निम्नानुसार होंगे:

बाजार मौजूदा संशोधित समय परिशोधित संशोधित समय
मांग/सूचना/मियादी मुद्रा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे
सरकारी प्रतिभूतियों में बाजार रेपो पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2.30 बजे
सरकारी प्रतिभूतियों में त्रि-पक्षीय रेपो पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे
वाणिज्यिक पत्र और जमा प्रमाण पत्र पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे
कॉर्पोरेट बॉण्ड में रेपो पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे
सरकारी प्रतिभूतियां (केंद्र सरकार की प्रतिभूतियां, राज्य विकास ऋण और खजाना बिल) पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे
विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव्स* सहित विदेशी मुद्रा (एफसीवाई) / भारतीय रुपया (आईएनआर) ट्रेड्स पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे
रूपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स* पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे
*: मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों पर ट्रेड करने वालों के अलावा

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/577

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।