Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 17/05/2019
विकासशील डिजिटल भुगतानों पर समिति ने अपनी रिपोर्ट रिज़र्व बैंक को सौंप दी

17 मई, 2019

विकासशील डिजिटल भुगतानों पर समिति ने अपनी रिपोर्ट रिज़र्व बैंक को सौंप दी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जनवरी 2019 में यूआईडीएआई के पूर्व अध्यक्ष श्री नंदन नीलकणि की अध्यक्षता में विकासशील डिजिटल भुगतानों पर एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया था।

समिति ने विभिन्न हिताधिकारियों के साथ विचार-विमर्श सहित अपने विचार रखते हुए आज अपनी रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को सौंप दी है।

भारतीय रिज़र्व बैंक समिति की सिफारिशों की जांच करेगा और 15 मई 2019 को प्रकाशित अपने भुगतान प्रणाली विजन 2021 में, जहाँ कहीं भी आवश्यक हो, कार्रवाई बिंदुओं को कार्यान्वयन के लिए सूचीबद्ध करेगा।

शैलजा सिंह
उप महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2710

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।