Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 28/11/2018
6 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

28 नवंबर 2018

6 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस सौंप दिया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया हैI

क्र. सं. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1. रमा फेरो एलॉयज एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड मौज़ा-खमर, पीओ-राजरहाट, बिष्णुपुर, 24 परगना (उत्तर) 05.01600 20 अप्रैल, 1998 11 जुलाई, 2018
2. बक्शी सिक्युरिटीज लिमिटेड ई-463, फेज़-VI, फोकल पॉइंट, लुधियाना, पंजाब-141 010 06.00069 26 मार्च, 1998 10 सितम्बर, 2018
3. पुनावाला फाइनेंशियल्स लिमिटेड
(वर्तमान में पुनावाला फाइनेंशियल्स प्राइवेट लिमिटेड)
सरोश भवन, 16/बी-1, डॉ अंबेडकर रोड, पुणे-411 001, महाराष्ट्र 13.01002 10 सितम्बर, 1998 10 सितम्बर, 2018
4. आदिश्री इंवेस्टमेंट लिमिटेड
(वर्तमान में आदिश्री इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड)
32 क्यू, न्यू रोड, अलीपुर, कोलकाता-700 027, पश्चिम बंगाल एन.05.06575 05 सितम्बर, 2005 24 जुलाई, 2018
5. नवसाई इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड किर्लोस्कर किसान कंपाउंड, 13ए, कर्वे रोड, कोठरूद, पुणे-411 038, महाराष्ट्र 13.01572 01 मार्च, 2002 18 सितम्बर, 2018
6. लोहिया इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड सुखधाम, फ्लैट नंबर:ई-2, 7/17(9-10), तिलक नगर, कानपुर-208 002, उत्तर प्रदेश 12.00077 02 मार्च, 1998 16 अक्तूबर, 2018

अत: उपर्युक्त कंपनियां भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं करेंगी ।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1236

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।