Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 31/08/2018
10 गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

31 अगस्त 2018

10 गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उन्हें दिया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र सौंप दिया है । अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया हैI

क्र. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1. वेलस्पन फ़ाइनेंस लिमिटेड (वर्तमान नाम वेलस्पन ट्रेडवेल लिमिटेड) सर्वे नंबर.76, गाँव मोराइ, वापी वलसाड, गुजरात-396 191 14.00185 मार्च 04, 1998 जून 11, 2018
2. टोटल फ़ाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड 8/1ए सर विलियम जोंस सरणी, प्रथम तल, सुइट नंबर 2, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल 85, बेलीगंज प्लेस, गरियाहाट, कोलकाता-700 019, पश्चिम बंगाल बी.05.02481 अक्टूबर 22, 2001 जून 11, 2018
3. एल. डी. आर. सेल्स एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 8/1, लाल बाज़ार स्ट्रीट, प्रथम तल, रूम नंबर 2, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.01234 मार्च 24, 1998 जून 13, 2018
4. मल्टि-ऐक्ट इक्विटी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व नाम आईसीसी इनवेस्टमेंट एंड फ़ाइनेंस कंसल्टेंट्स लिमिटेड) तीसरी मंजिल, ट्रेड सेंटर, नॉर्थ मेन रोड, कोरेगांव पार्क, पुणे 411 001, महाराष्ट्र बी-13.00307 मार्च 09, 1998 जुलाई 11, 2018
5. थॉम्पसंस इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड पुराना नंबर:40, नया नंबर: 52, स्कूल रोड, चेटपेट, चेन्नई- 600 031 बी:07.00689 मार्च 05, 2002 जुलाई 17, 2018
6. वाई आर इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 1451, गोबिन्द नगर, काका मैरेज प्लेस के पास, लुधियाना, पंजाब-141 001 06.00095 अप्रैल 24, 1998 जुलाई 20, 2018
7. चढ्ढा हाउसिंग एंड कैपिटल सर्विसेस (पी) लिमिटेड घी मंडी के भीतर, अमृतसर, पंजाब-143 001 बी-06.00101 अप्रैल 30, 2004 जुलाई 02, 2018
8. सीकेजी फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड सीकेजी बिल्डिंग, कोट्टानन्द, ओट्टापलम, पलक्कड, केरल-679 533 बी.16.00129 नवंबर 17, 2000 जुलाई 03, 2018
9. महिमा ऑटो एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड 202, एम्बेसी टावर, जंजीरवाला स्क्वायर, 20/1, रेस कोर्स रोड, न्यू पलसिया, इंदौर, मध्य प्रदेश- 452 001 03.00077 सितंबर 17, 1998 अगस्त 07, 2018
10. बी.वी. फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग लिमिटेड (वर्तमान नाम बी.वी. फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड) ए-979, इन्दिरा नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226 016 बी-12.00428 जुलाई 08, 2008 अगस्त 14, 2018

अत: उपर्युक्त कंपनियां भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं करेंगी ।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/513

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।