Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 27/07/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

27 जुलाई 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1. मेसर्स श्री लक्ष्मी नारायण ट्रेक्जिम प्राइवेट लिमिटेड 11, क्लाइव रो, प्रथम तल, कमरा संख्या. सी, कोलकाता-700 001 बी-05.04172 11 अप्रैल 2001 13 जून 2018
2. मेसर्स थर्डवेव फाइनेंशियल इंटरमिडियरीज लिमिटेड यूनिट -601, अंबुजा नियोटिया इकोसेंटर, इएन-4, इएन ब्लॉक, सेक्टर -V, कोलकाता, पश्चिम बंगाल-700 091 05.00563 03 मार्च 1998 13 जून 2018
3. मेसर्स विद्याबालाजी फाइनैंस एंड इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 31, ए, अड्डिस स्ट्रीट, ग्रे टाउन, कोयम्बटूर - 641 018 तमिलनाडु बी-07.00716 19 अप्रैल 2002 18 जून 2018
4. मेसर्स संसपरेल फाइनेंस लिमिटेड (पूर्व में सत्यबाला फाइनेंस लिमिटेड के रूप में जाना जाता है) न्यू न:2 (ओल्ड न.15/2) अरंगा नाथन सबवे रोड, सैदपेट, चेन्नै -600 015 बी-07.00116 04 जनवरी 2013 18 जून 2018
5. मेसर्स नमबी इंवेस्टमेंट्स एंड फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड 1, फर्स्ट मेन रोड, इंदिरा नगर, चेन्नै -600 020 बी-07.00699 30 मार्च 2002 18 जून 2018
6. मेसर्स एमसीएम इंवेस्टमेंट्स एंड फाइनैंस लिमिटेड 1056 सी, युआर हाउस, द्वितीय तल अविनाशी रोड कोयम्बटूर -641 018 तमिलनाडू 07.00084 06 मार्च 1998 18 जून 2018
7. मेसर्स इशारा फाइनैंस एंड रुरल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड बी-34/9177, जोशी नगर, हाइबोवल कलां, लुधियाना पंजाब बी-06.00571 30 जून 2009 19 जून 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/246

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।