Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 11/06/2018
6 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द

11 जून 2018

6 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनी का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स पेस प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड 8, अमरटोला स्ट्रीट, चौथी मंजिल कमरा न. 405, कोलकाता 700001 बी.05.06270 19 मार्च 2004 26 मार्च 2018
2 मेसर्स महाजन व्यापार प्राइवेट लिमिटेड 71, बीआरबी बासु रोड, कमरा नं. डी 507, पांचवी मंज़िल, कोलकाता -700001 बी.05.04661 22 नवंबर 2001 26 मार्च 2018
3 मेसर्स अपेक्षा टुअर्स एंड ट्रेवल प्राइवेट लिमिटेड 208/3, राजा राम मोहन रॉय रोड, कोलकाता - 700008 बी.05.06158 11 फरवरी 2004 26 मार्च 2018
4 मेसर्स रवींद्र हायर पर्चेज एंड फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड कोटकापुरा रोड, बाघापुराना, अमृतसर, पंजाब बी-06.00427 10 जनवरी 2001 04 मई 2018
5 मेसर्स ओशनिक लीज़िंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड एससीओ 88, द्वितीय तल, सेक्टर -35 सी, चंडीगढ़-160034 बी-06.00241 01 मार्च 2000 18 मई 2018
6 मेसर्स आरपीएस फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड बी-XXXI-1135/245एडी, स्ट्रीट न. 13, सरपंच कॉलोनी, जमालपुर, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना- पंजाब बी-06.00425 10 जनवरी 2001 18 मई 2018

परिणामस्वरूप, पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/3245

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।