Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 25/05/2018
9 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

25 मई 2018

9 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उन्हें दिया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र सौंप दिया है । अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा - 45 आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया हैI

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स प्रीमियम एक्सपोर्ट्स लिमिटेड 25, ग्राउंड फ्लोर, वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर, बाराखंभा लेन, नई दिल्ली-110001 14.00440 12 मार्च, 1998 14 मार्च, 2018
2 मेसर्स वीआईपी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड 144 ए, जमुना लाल बजाज स्ट्रीट, कोलकाता-700007 05.1402 01 अप्रैल, 1998 04 अप्रैल, 2018
3 मेसर्स भगवानदास ऑटो फ़ाइनेंस लिमिटेड 194, एस. पी. मुखर्जी रोड, कोलकाता-700 026 05.02596 04 जून, 1998 04 अप्रैल, 2018
4 मेसर्स ए एम आई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
[पूर्ब नाम- मेसर्स प्रज्ञोतिष हायर परचेज कंपनी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड]
एसपीआईसी हाउस नं: 88, माउंट रोड, गिंडी, चेन्नै -600032, तमिलनाडु बी-07.00813 12 नवम्बर, 2015 18 अप्रैल, 2018
5 मेसर्स बेंगाल ऑटो पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एसपीआईसी हाउस नं: 88, माउंट रोड, गिंडी, चेन्नै -600032,
तमिलनाडु
बी-07.00816 16 मार्च, 2016 24 अप्रैल, 2018
6 मेसर्स हिमलैंड फ़ाइनेंस एंड लीजिंग लिमिटेड ए जी -101, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली-110 042 बी-14.01589 04 नवम्बर, 2000 26 अप्रैल, 2018
7 मेसर्स लनाका लिसिंग एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 1, डी-4, कमर्शियल एरिया, वसंत कुंज, नई दिल्ली-110 070 बी-14-02009 29 सितम्बर, 2000 27 अप्रैल, 2018
8 मेसर्स खुल्लर फाइनैंशियर्स प्राइवेट लिमिटेड एच. नंबर. 559, सैक्टर-10, चंडीगढ़ -160 010 बी-06.00472 24 मार्च, 2001 02 मई, 2018
9 मेसर्स वी गोयल फाइनैंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 7 एस एफ, नेहरु शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, लॉरेंस रोड, अमृतसर, पंजाब-143 001 बी-06.00470 14 मार्च, 2001 07 मई, 2018

अत: उपर्युक्त कंपनियॉ भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं करेंगी ।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/3092

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।